बच्चे की हरकत, आग ने लिया विकराल रूप, किसानों के छूटे पसीने, आग पर पाया काबू

इंदरगढ़

बच्चे की हरकत, आग ने लिया विकराल रूप, किसानों के छूटे पसीने, आग पर पाया काबू

इंदरगढ़ थाना क्षेत्र के अनंतपुर ब गुंदारा गांव कि लगभग सैकड़ों बीघा जमीन पर तैयार खड़ी रवि की फसल में आग लगने से किसानों के पसीने छूट गए l खेतों में काम कर रहे किसानों ने आग की लपटों को देखो अफरा तफरी का माहौल बन गया l इस समय गेहूं की फसल खड़ी है कुछ कटी पड़ी है वहीं कुछ लोग गेहूं कटाई करके उर्द मूंग और मूंगफली मक्का आदि की तैयारी में लगे हुए हैं l वहीं आज गुदारा गांव के पास खेतों एक बच्चे ने खेत पर पड़े घास में आग लगा दी l इसके बाद आग की लपटों ने विकराल रूप धारण कर लिया l जिससे आसपास गेहूं कटाई कर रहे किसानों के पसीने छूट गए l आनन-फानन में आसपास के लोग दौड़ पड़े l आग की सूचना लगते ही लोगों का तांता लग गया l आनन-फानन में आग पर काबू पाने के लिए सभी प्रयास करने लगे l बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया l देखते ही देखते आग ने किसानों के अरमानों पर पानी फेर दिया l आग से लगभग 2 बीघे का जंगल जलकर राख हो गया l गांव के लोगों ने पास में इंजन चलाकर सैकड़ों लोगों की मदद से आग पर किसी तरह काबू पाया l वही किसानों की माने तो यदि इस समय गेहूं कटाई किसान खेतों पर ना कर रहा होता और आग लग गई होती तो हजारों बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो जाती l और हजारों किसानों के पेट का निवाला छिन जाता l बच्चे की छोटी सी गलती कहीं नासूर बन सकती थी l फिलहाल आग बुझने के बाद किसानों ने राहत की सांस ली l कड़ी मशक्कत के बाद लगभग 1 घंटे में आग पर काबू पाया जा सका l इस मौके पर आसपास के सैकड़ों किसान मौजूद आग बुझाते रहें l आग की लपटें इतनी विकराल थी, 20 मीटर ऊंची खड़े पेड़ भी आप की चपेट में जल गए l वही आप की सूचना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया l

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

01 नफर वारण्टी अभियुक्त चढा पुलिस के हत्थे

Tue Apr 6 , 2021
थाना बिलरियागंज आजमगढ़01 नफर वारण्टी अभियुक्त चढापुलिस के हत्थे आजमगढ़ बिलरियागंज द्वारा मय फोर्स के अभियान के तहत तलाश वांछित/वारण्टी अपराधी रोकथाम जूर्म जरायम के दृष्टीगत आज दिनांक 05.04.2021 को देखभाल क्षेत्र तलाश वांछित वारण्टी क्षेत्र में मामूर था कि जरिये मुखबिर खास सूचना मिली कि मु0नं0 2214/20 अरविन्द बनाम […]

You May Like

advertisement