मा0 जनप्रतिनिधियों व जिलाधिकारी द्वारा नव चयनित अभ्यर्थियों को वितरित किया गया नियुक्ति पत्र
दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)
बरेली : मा0 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा आज लखनऊ लोक भवन में आयोजित नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम के दौरान उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा निष्पक्ष एवं पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया के अंतर्गत 1,526 ग्राम पंचायत अधिकारी, 360 ग्राम विकास अधिकारी (समाज कल्याण) एवं 64 समाज कल्याण पर्यवेक्षकों को नियुक्ति पत्र वितरित किया गया।
मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम का सजीव प्रसारण जनपद के कलेक्ट्रेट सभागार में मा0 सांसद बरेली छत्रपाल गंगवार, मा0 जिला पंचायत अध्यक्ष रश्मि पटेल, मा0 विधायक मीरगंज डॉ0 डी0सी0 वर्मा तथा जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारियों एवं नव चयनित अभ्यर्थियों द्वारा देखा और सुना गया।
इसी क्रम में जनपद के कलेक्ट्रेट सभागार में नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें जनपद बरेली के नवनियुक्त 37 ग्राम पंचायत अधिकारियों एवं 09 ग्राम विकास अधिकारी (समाज कल्याण) को माननीय जनप्रतिनिधियों एवं जिलाधिकारी द्वारा नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया।
इस अवसर पर मा0 सांसद जी ने समस्त नव चयनित अधिकारियों को बधाई देते हुये कहा कि आप लोगों का चयन जिस विभाग में हुआ है वहां पूर्ण निष्ठा व ईमानदारी के साथ कार्य करें, यदि कोई शिकायतकर्ता आपके कार्यालय में आता है तो उनकी शिकायत को सुने तथा निस्तारण करें कोई भी शिकायतकर्ता आपके कार्यालय से निराश होकर न जाए।
उन्होंने कहा कि प्रदेश की सरकार युवाओं को रोजगार देने में लगातार प्रयासरत है। अतः आप लोग केवल इसी में सीमित ना रहे बल्कि आगे और भी निरंतर प्रयास करते रहें, जिससे इससे ऊंचे पद पर जा सकें।
इस अवसर पर जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण एवं नव चयनित अभ्यर्थी आदि उपस्थित रहे।