दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)
बरेली : कवि गोष्ठी आयोजन समिति के तत्वावधान में रससिद्ध शायर पंडित देवी प्रसाद गौड़ ‘मस्त’ जी की 111वीं जयंती पर पुस्तक लोकार्पण, कवि सम्मेलन एवं सम्मान समारोह का आयोजन स्थानीय स्टेडियम रोड स्थित खुशलोक सभागार में किया गया जिसके मुख्य अतिथि खुश्लोक अस्पताल के निदेशक डॉ. विनोद पागरानी एवं विशिष्ट अतिथिगण बाराबंकी से पधारे साहित्य भूषण प्रताप नारायण मिश्र, साहित्य भूषण सुरेश बाबू मिश्रा एवं सहारनपुर के वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. विजेंद्र पाल शर्मा रहे। अध्यक्षता विनय सागर जायसवाल ने की।
माँ शारदे एवं पंडित देवी प्रसाद गौड़ मस्त जी के चित्र पर माल्यार्पण से कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
इस अवसर पर वरिष्ठ साहित्यकार रणधीर प्रसाद गौड़ धीर रचित “लावनी गीत” पुस्तक एवं वरिष्ठ कवयित्री शिवरक्षा पांडेय रचित ‘शिवार्चना का लोकार्पण अतिथियों द्वारा किया गया।
साहित्य भूषण सुरेश बाबू मिश्रा ने “शिवार्चना” एवं साहित्यकार रामकृष्ण शर्मा ने “लावनी गीत” पुस्तक की सारगर्भित समीक्षा प्रस्तुत की।
द्वितीय सत्र में साहित्यिक क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए बृजेंद्र अकिंचन, सुरेश बाबू मिश्रा, राम कृष्ण शर्मा, पुष्पा गौतम एवं शिव नरेश शुक्ल को शॉल उड़ाकर एवं स्मृति चिन्ह् संस्था के अध्यक्ष रणधीर प्रसाद गौड़ धीर, वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ.महेश मधुकर, शिव रक्षा पांडेय एवं सचिव उपमेंद्र सक्सेना एडवोकेट ने प्रदान कर सम्मानित किया।
तृतीय सत्र में कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें नगर एवं बाहर से पधारे कवियों ने अपनी शानदार प्रस्तुति से देर शाम तक समां बांधे रखा।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से संस्था के वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ महेश मधुकर, सचिव उपमेंद्र सक्सेना एडवोकेट, डॉ शिव शंकर यजुर्वेदी, दीपक मुखर्जी दीप, आर.सी.पांडेय, सुभाष रावत राहत बरेलवी, राम शंकर प्रेमी, गजेंद्र सिंह, राजकुमार अग्रवाल, राज शुक्ल गजल राज, विनोद कुमार पांडेय,मिथिलेश गौड़ महेश चंद्र शर्मा, रामकुमार कोली, कृष्ण अवतार मिश्र, उमेश अद्भुत, डॉ राजेश शर्मा ,प्रताप मौर्य मृदुल, रामधनी निर्मल, ब्रह्मा पांडेय, रितिका पांडेय, सत्यवती सिंह, मिलन कुमार एवं रीतेश साहनी आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन मनोज दीक्षित टिंकूू ने किया।