अयोध्या: विकासखंड तारुन के रामदासपुर में आयोजित हुआ नेतृत्व की चिकित्सा शिविर


रिपोर्ट——मनोज तिवारी ब्यूरो प्रमुख अयोध्या
विकास खण्ड तारुन के प्राथमिक विद्यालय रामदासपुर में पुनः एक बार निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन हुआ कार्यक्रम के आयोजक हरिशचन्द्र निषाद सदस्य जिला पंचायत ने बताया कि इस सीजन का यह उनका चौथा कैंप था आज के कैंप में लगभग 641 मरीज का नेत्र परीक्षण करके नि:शुल्क दवा एवं चश्मा वितरित हुआ तथा लगभग चार दर्जन मोतियाबिंद के मरीजों को अयोध्या आई हॉस्पिटल एंबुलेंस की सहायता से पहुंचाया गया शिविर के मुख्य अतिथि पूर्व सीएम डॉक्टर नानक शरन ने कैम्प का फीता काटकर शुभारंभ किया डॉक्टर शरन ने बताया कि नेत्रदान महादान है इसलिए हम सभी को अपनी आंखों के साथ-साथ दूसरों की आंखें की रोशनी लाने का प्रयास करना चाहिए अयोध्या आई हॉस्पिटल की ओर से डॉक्टर अभिषेक कुमार डॉ विनय बिहारी एवं उनकी चिकित्सकीय टीम ने मरीज का नेत्र परीक्षण किया मरीज शग्घू निषाद ने बताया कि उन्हें दव चश्मा निःशुल्क प्रदान किया गया जिससे उन्हें अबअच्छी तरीके से दिखाई दे रहा है मरीज राम अऔतार ने बताया कि उन्हें भी निःशुल्क दवा एवं चश्मा प्राप्त हुआ है। नेतवारी निवासी संतोष पांडे ने बताया आंख की जांच हुई तथा ड्राफ्ट तथा चश्मा दिया गया चश्मा लगाते ही मुझे देखने में बहुत अच्छा लगा जिला पंचायत सदस्य लोकप्रिय जनप्रतिनिधि हरिश्चंद्र निषाद स्वयं नेत्र चिकित्सा शिविर कैंप में मौजूद रहे तथा उपस्थित नेट रोगियों को सहयोग करते रहे इसके अलावा लोगों के लिए जलपान की पूरी व्यवस्था भी थी कार्यक्रम स्थल पर मुख्य रूप से अमरनाथ निषाद राम प्रसाद गया प्रसाद कर्मवीर दीपू करी अरविंद कुमार बालक राम यादव मौजूद।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You May Like

advertisement