दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)
बरेली : राष्ट्रीय मानव सेवा संस्थान ने आज खेलकूद कार्यक्रम के तहत कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय फतेहगंज पश्चिमी बरेली में खेल प्रतियोगिता बालिकाओं के बीच कराई जिसमें विद्यालय की छात्राओं हिमांशी, चंचल, नीतू, अंबिका,ईशा, साधना, गुंजन, निशा, शिवानी, खुशबू पाल, तनु, बंदना आदि ने विशेष तौर पर लूडो खेल में भाग लिया राष्ट्रीय मानव सेवा संस्थान की राष्ट्रीय अध्यक्ष बिंदु सक्सेना ने बताया कि संस्थान खेलकूद प्रतियोगिता कराकर खेल शिक्षा प्रशिक्षण बालिकाओं को देना है आज खेलकूद के तहत लूडो खेल विद्यालय की छात्राओं में कराया और लूडो खेल छात्रों में कराकर छात्राओं में तेज बुद्धि का विकास करना एवं मनोरंजन कर स्वस्थ बुद्धि को सक्रिय करना है संस्थान के राष्ट्रीय महामंत्री नरेंद्र पाल ने बताएं राष्ट्रीय मानव सेवा संस्थान महिलाओं के प्रति स्वास्थ्य, शिक्षा, एवं विभिन्न महिलाओं एवं बालिकाओं के साथ घटनाओं से बचने के लिए जगह-जगह गांव गांव स्कूल आदि सार्वजनिक स्थान पर जागरूक करने का कार्य कर रही है महिलाओ में सशक्तिकरण उत्पन्न हो आज की लूडो प्रतियोगिता में हिमांशी को प्रथम पुरस्कार, शिवानी को द्वितीय पुरस्कार एवं ईशा को तृतीय पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया लूडो खेल प्रतियोगिता कार्यक्रम में राष्ट्रीय मानव सेवा संस्थान की राष्ट्रीय अध्यक्ष बिंदु सक्सेना, राष्ट्रीय महामंत्री नरेंद्र पाल, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हरी बाबू खंडेलवाल, संरक्षण वीरेंद्र प्रसाद खंडेलवाल, संरक्षक जे. आर गुप्ता, रामकिशोर, चंद्र प्रकाश, पूजा सिंह, रचना, प्रिंस सक्सेना, मुकेश मेहंदीरत्ता, शिक्षिका यासमीन,सोनाली अग्निहोत्री,रोली राठौर,अनवर हुसैन आदि विद्यालय की छात्राएं मौजूद रही ।