वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
कुरुक्षेत्र से गए श्रद्धालुओं को अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन ने सम्मानित किया।
कुरुक्षेत्र, 11 नवम्बर : कुरुक्षेत्र से 7 बसों में करीब साढ़े तीन सौ अग्रवाल समाज के श्रद्धालुओं का एक जत्था अग्रोहा धाम दर्शन के उपरांत वापिस कुरुक्षेत्र पहुंचा। जत्थे में शामिल श्रद्धालुओं ने बताया कि जब वे अग्रोहा धाम पहुंचे तो वहां पर तीर्थाटन के उपरान्त गदगद हो गए। यात्रा के संयोजक श्री वैश्य अग्रवाल पंचायत के कोषाध्यक्ष कपिल मित्तल एवं मैसी के प्रधान मुनीष मित्तल ने बताया कि इस यात्रा का आयोजन श्री वैश्य अग्रवाल पंचायत द्वारा किया गया था। श्री वैश्य अग्रवाल पंचायत के प्रधान सत्य प्रकाश गुप्ता ने वायदा किया था कि हर वर्ष अग्रोहा यात्रा का प्रबंध निशुल्क किया जाएगा। उसी संकल्प को पूरा करते हुए इस यात्रा का आयोजन हर वर्ष किया जा रहा है। इस वर्ष यात्रा की विशेषता रही कि इस बार श्रद्धालुओं में बहुत अधिक उत्साह था और यात्रा हेतु अधिक बसों का प्रबंध करना पड़ा। श्री वैश्य अग्रवाल पंचायत के प्रधान सत्य प्रकाश गुप्ता ने बताया कि इस बार सात बसें अग्रोहा दर्शन हेतु गई थी। यात्रा उपरान्त श्रद्धालुओं ने बताया कि जिस रेगिस्तान एवं टीलों में पीने का पानी भी उपलब्ध नहीं था, वहां पर अब नौकायान का मज़ा भी लिया। माता लक्ष्मी, महाराजा अग्रसेन, माता सरस्वती, वैष्णो देवी गुफा, रामेश्वर धाम, बद्रीनाथ धाम के दर्शनों के साथ साथ शक्ति सरोवर में स्नान किया। बच्चों ने आधुनिक झूलों एवं नौकायान का मज़ा लिया। अग्रवाल वैश्य समाज हरियाणा के प्रदेश महासचिव राजेश सिंगला ने बताया कि इस यात्रा में अग्रोहा शक्ति स्थल एवं अग्र विभूति स्मारक में अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन द्वारा सभी पदाधिकारियों को पटका पहनाकर एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन की तरफ से प्रदेश महासचिव विपिन गोयल द्वारा यह सम्मान प्रदान किया गया। इस अवसर पर अग्रवाल वैश्य समाज हरियाणा के प्रदेश महासचिव राजेश सिंगला, बिमल गर्ग, मंजू सिंगला, अंजू गुप्ता, श्रेया गुप्ता, राजेश गुप्ता, जयपाल गोयल, मदनलाल अग्रवाल, सुनील गुप्ता, रमेश सिंघल, नेहा गुप्ता, शुभम गर्ग, मोहन लाल जिन्दल, देव राज जैन, श्याम लाल गर्ग इत्यादि भी मौजूद रहे।
अग्रोहा धाम यात्रा के अवसर पर कुरुक्षेत्र के लोग।