वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
मिश्रिख सीतापुर : पत्रकार चाहे शहरी हों या ग्रामीण क्षेत्रों के हों, समाज सुधारक होने केसाथ ही लोकतंत्र का मजबूत स्तंभ हैं। पत्रकारों को महजबी भाषाई सोच से ऊपर उठकर समाज की सेवा करनी चाहिए। उक्त बातें रामलीला मैदान मिश्रिख में आयोजित पत्रकार सम्मेलनव व स्वागत समारोह में मुख्य अतिथि ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन लखनऊ मंडल अध्यक्ष का कर्नाटक प्रभारी श्री अतुल कपूर ने कहीं। उन्होंने पत्रकारों को मानदेय व मान्यता देने की बात पत्रकार सम्मेलन में कही।
सम्मेलन का उद्घाटन करते ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के कर्नाटक प्रभारी श्री कपूर ने कहा कि समाज सेवा का सच्चा रूप पत्रकारिता में ही दिखता है। समाज सुधार में पत्रकारों की महत्वपूर्ण भूमिका है। कहा कि शहरी पत्रकारिता से ग्रामीण पत्रकारिता थोड़ी मुश्किल है। उन्हें तमाम संसाधनाें का अभाव झेलना होता है।
कहा कि प्रदेश अध्यक्ष सौरभ कुमार के नेतृत्व में आज पूरे उत्तर प्रदेश में सबसे बड़ा संगठन अपना ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन है। इस बात से यह स्पष्ट होता है कि जिस लगन व मेहनत से आप काम करते है उसी का प्रतिफल है कि हम प्रदेश के बड़े संगठनों में एक है। संगठन की मजबूती का ही परिणाम है कि हर जिले में जिलाधिकारी द्वारा गठित जिला पत्रकार स्थाई समिति में हमारे संगठन का एक सदस्य विशेष आमंत्रित सदस्य होता है। राष्ट्रीय अध्यक्ष देवी प्रसाद गुप्ता के नेतृत्व में आठ प्रदेशों में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के गठन की प्रक्रिया तेजी से चल रही है। उन्होंने कहा कि पत्रकारिता से अलग हटकर मिशन की भावना से जनहित में पत्रकारिता करें। जनहित की भावना से कार्य करना एक पत्रकार की जिम्मेदारी है। शासन या प्रशासन की कमियों को सार्वजनिक कर देश, प्रदेश व समाज हित हमारे लिए सर्वोपरि है।