धर्म के प्रचार के लिए सभी मिलकर कर काम करें: सचिन नारंग
फ़िरोज़पुर 13 नवंबर 2024 {कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता}=
धार्मिक संस्था अमृत वेला प्रभात सोसाइटी सदस्यो ने कार्तिक मास के उपलक्ष्य में श्री सुरिंदर नंदा के ग्रह स्थान बुधवारा वाला मोहल्ला फिरोजपुर शहर में सुबह 6 बजे भजन कीर्तन व सत्संग किया गया। प्रभातफेरीयों के माध्यम से संस्था द्वारा लगातार जनमानस को सनातन धर्म के प्रति जागरुक किया जा रहा है। इस उपलक्ष्य पर संस्था के संस्थापक- सचिन नारंग और प्राचीन श्री राधा कृष्ण मंदिर के प्रधान प्रदीप चानना ने कहा कि सनातन धर्म के प्रचार के लिए सभी लोगों को मिलकर कार्य करने की ज़रुरत है। कलयुग के प्रभाव से केवल प्रभु श्री राम और संकटमोचन महाबली हनुमान ही रक्षा कर सकते हैं। राम नाम का प्रचार करने और कलयुग के प्रभाव को कम करने के लिए ही हनुमान जी को कलयुग के अंत तक चिरंजीवी होने का वरदान है। इसी कारण ही संस्था द्वारा लोगों के घर में कपि ध्वज लागये जाते हैं ताकि कलयुग के प्रभाव को कम किया जा सके और सनातन धर्म का प्रचार हो सके और लोग आपस में प्रेम भाव रह सकें। इस अवसर पर मधुबाला नंदा, सुशील नंदा, जतिन नंदा, सुरिंदर कुमारी, अजय नंदा, काला नंदा, कशिश नंदा, संजीव कक्कड़, रमित अरोड़ा, संजीव सचदेवा, राजेश वासुदेवा, करन मोंगा, साजन वर्मा, संजीव हांडा, पुरुषोत्तम चावला, महंत शिवराम दास, प्रवेश कुमार, गतिंदर कमल, दीपक जोशी और अधिक संख्या में मातृशक्ति व बच्चों ने लिया व भजन कीर्तन का आनन्द लिया।