कुल रुपये 260347.50 का किया गया गबन, नवनियुक्ति सचिव को भी नहीं सौंपे अभिलेख
दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)
बरेली : शासन की भ्रष्टाचार के विरूद्ध जीरो टॉलरेंस नीति के अन्तर्गत व जिलाधिकारी के निर्देशन में जिला सहकारी बैंक लिमिटेड की शाखा क्योलड़िया, तहसील नवाबगंज द्वारा बी-पैक्स सुन्नौर देशनगर (स्थान मटकापुर), विकास खण्ड भदपुरा के पूर्व प्रभारी सचिव ओमपाल को जारी रसीद संख्या 25989/37, 38, 40 की धनराशि क्रमशः रुपये 7000/-, 72820/-, 89870/- व सागारिका, नैनो यूरिया, यूरिया, कृषि रक्षा रसायन बिक्री की धनराशि रुपये 90657.50 कुल रुपये 260347.50 बैंक में जमा न कर गबन/धन अपहरण कर लेने की प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करायी गयी है।
पूर्व प्रभारी सचिव ओमपाल को बार-बार मौखिक/लिखित निर्देशित करने पर भी उक्त रसीदों की उक्त धनराशि व सागारिका, नैनो यूरिया, यूरिया, कृषि रक्षा रसायन बिक्री की धनराशि आज तक जिला सहकारी बैंक लिमिटेड की शाखा क्योलड़िया में जमा नहीं किया गया था तथा इनके द्वारा बार-बार इस सम्बन्ध में टालमटोल किया जा रहा था, जिससे यह स्पष्ट है कि उक्त रसीद की धनराशि उनके द्वारा गबन/धन अपहरण कर लिया गया है। साथ ही समिति के समस्त अभिलेख इनके द्वारा नवनियुक्ति सचिव को सुपुर्द नहीं किये जा रहे हैं इससे प्रतीत होता है कि गबन की धनराशि अधिक हो सकती है।
उक्त कारणों से सुधाकर राय अपर जिला सहकारी अधिकारी तहसील नवाबगंज ने थाना भुता में पूर्व प्रभारी सचिव ओमपाल के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की सुसंगत धाराओं में एफआईआर दर्ज करायी गयी।