हम उस भारत के वासी है जहां पर नदियों को मां के रूप में जाना जाता है: सुमन सैनी

वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।

बरगट व बाबैन के बीच बनाए जाने वाले सरस्वती घाट का पूजा अर्चना करते हुए नारियल तोडकर किया शुभारंभ।

कुरुक्षेत्र 14 नवंबर : हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की धर्मपत्नी सुमन सैनी ने वीरवार को बाबैन खंड के तहत बरगट व बाबैन के बीच बनाए जाने वाले सरस्वती घाट का पूजा अर्चना करते हुए नारियल फोड़कर शुभारंभ किया। इस मौके पर उनके साथ सरस्वती बोर्ड के चेयरमैन धुमन सिंह किरमच, भाजपा जिला अध्यक्ष सुशील राणा, सरस्वती बोर्ड के अधीक्षक अभियंता अरविंद कौशिक विशेष तौर पर मौजूद रहे।
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की धर्मपत्नी सुमन सैनी ने इस मौके पर सरस्वती घाट के शुभारंभ की बधाई देते हुए कहा कि नदियों के प्रति लोगों की आस्था बढ़ी है, इसी कड़ी में प्रदेश सरकार द्वारा सरस्वती बोर्ड के माध्यम से नदियों का जीर्णोद्धार किया जा रहा है। हम उस भारत के वासी है जहां पर नदियों को मां के रूप में जाना जाता है। उन्होंने कहा कि पहले के समय में नदियों का जल जैसे सरस्वती नदी या अन्य नदियों का जल लेकर घर में जो भी हवन यज्ञ या पूजा अर्चना होती थी, उसे गंगाजल का प्रयोग किया जाता है। इसी तर्ज पर सरकार द्वारा सरस्वती बोर्ड को लेकर नदियों के उत्थान के लिए निरंतता में कार्य किए जा रहे है। आज जिस घाट का शुभारंभ किया गया है उस घाट के माध्यम से कई गांवों को सरस्वती नदी का पावन जल मिल सकेगा। उन्होंने यह भी बताया कि लाडवा हल्का से जहां से भी गांवों में सरस्वती नदी गुजर रही है वहां पर घाट बनाने की दिशा में कार्य किए जा रहे है। उन्होंने कहा कि लोगों की आस्था को ध्यान में रखते हुए सरस्वती बोर्ड के माध्यम से नदियों के उत्थान के लिए जो कार्य होंगे उसे बेहतर समन्वय के साथ करवाने का काम किया जाएगा।
इस मौके पर सरस्वती बोर्ड के उपाध्यक्ष धुमन सिंह किरमच ने सुमन सैनी व अन्य का स्वागत करते हुए कहा कि सरस्वती बोर्ड के माध्यम से 12 घाट बनाएं जा रहे है। जिनमें से यह एक घाट भी शामिल है, लोगों की सरस्वती के प्रति आस्था फिर से बढी है इसको ध्यान में रखकर सरस्वती नदी जहां से गुजर रही है उसकी चौड़ाई व बांध को मजबूत करने के लिए रूपरेखा भी तैयार की जा रही है ताकि आगामी वर्षा के सीजन से पहले इस कार्य को अमलीजामा पहनाया जा सके। सरस्वती के ऊपर पूल बनाने का कार्य भी किया जाएगा। गजलाना से पिपली के बीच 12 घाट बनाए जा रहे है जिनमें से 7 घाट बन चुके है तथा 5 पर कार्य प्रगति पर है। उन्होंने यह भी बताया कि सरस्वती बोर्ड के माध्यम से सरस्वती नदी में पिछले 4 से 5 महीने पानी भी चला है आगे इसी उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए कार्य किए जा रहे है इससे निसंदेह किसानों को भी फायदा होगा। वर्षा के दिनों में जलभराव की जो स्थिति उत्पन्न होती है उस पानी को इस नदी में डालने का काम किया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि आदि बद्री से कैथल तक भी सरस्वती बोर्ड के माध्यम से नदियों के उत्थान के लिए कार्य किए जा रहे है।
इस मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष सुशील राणा, अधीक्षक अभियंता अरविंद कौशिक, मंडल प्रधान बाबैन जस्सी सैनी, सरपंच बाबैन गोल्डी, रीना सैनी के साथ-साथ भाजपा पार्टी के अन्य पदाधिकारीगण व गणमान्य लोग मौजूद रहे।
प्रदेश सरकार नॉन स्टॉप कर रही है विकास कार्य: सुमन सैनी।
बाबैन : हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की धर्मपत्नी सुमन सैनी ने कहा कि प्रदेश सरकार की कथनी और करनी में कोई अंतर नहीं है, प्रदेश सरकार मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में नॉन स्टॉप विकास कार्य कर रही है।
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की धर्मपत्नी सुमन सैनी वीरवार को बाबैन खंड के गांव फालसंडा रांगडान, संघौर, फालसंडा जाटान, सिम्बलवाल,धनानी, हमीदपुर, भगवानपुर, रामपुरा और मरचेहडी गांव में आयोजित धन्यवाद समारोह में ग्रामीणवासियों को सम्बोधित कर रही थी। उन्होंने कहा कि आप सबके आशीर्वाद से प्रदेश में तीसरी बार भाजपा की सरकार बनी है, जितने भी विकास कार्य चल रहे है उन्हें जल्द से जल्द पूरा किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि प्रदेश के लोगों को हैप्पी कार्ड योजना का भी काफी लाभ मिल रहा है, जिसमें पात्र व्यक्ति को हरियाणा रोडवेज की बसों में सालाना 1 हजार किलोमीटर तक मुफ्त सफर की सुविधा दी जा रही है। उन्होंने कहा कि अब आम आदमी के परिवारों के बच्चों को बिना खर्ची बिना पर्ची रोजगार मिल रहा है। विधानसभा चुनावों में आपका ऐतिहासिक और निर्णायक जनादेश मिला है, यह जनादेश सरकार की मौजूदा नीतियों में अटूट विश्वास का प्रतीक है। उन्होंने ग्रामीण वासियों को कहा कि भाजपा पार्टी ऐसी पार्टी है जिसमें हर व्यक्ति का पूरा मान सम्मान किया जाता है।
उन्होंने धन्यवादी सभाओं में हाथ जोडक़र लोगों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि लाडवा हल्का के लोगों ने प्रदेश को मुख्यमंत्री देकर जो विश्वास व्यक्त किया है उस विश्वास पर खरा उतरने का प्रयास करेंगे। इस हल्के के लोगों की एक-एक समस्या का समाधान करेंगे और आमजन से सुझाव लेने के बाद हल्का का चहुंमुखी विकास करेंगे। प्रदेश में तीसरी बार सरकार बनाकर आमजन ने एक बहुत बड़ी जिम्मेवारी और दायित्व सौंपा है। इस दायित्व को बड़ी शिद्दत के साथ पूरा करने का काम करेंगे। इस अवसर पर भाजपा के जिला अध्यक्ष सुशील राणा, जिला परिषद की चेयरमैन कंवलजीत कौर, जस्सा हमीदपुर, परमजीत कौर कश्यप, बलजीत सैनी, राजकुमार बेदी, जगमाल नंबरदार, किशोरी लाल, गुरचरण सिंह, हरपाल सिंह, देशराज, कृष्ण शर्मा, सतबीर सहित भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

28 नवंबर से 15 दिसंबर 2024 तक होगा अंतरराष्ट्रीय गीता जयंती महोत्सव का आयोजन : नेहा सिंह

Fri Nov 15 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Email वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक। अंतरराष्ट्रीय गीता जयंती महोत्सव के सफलतापूर्वक आयोजन को लेकर ली बैठक, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश। कुरुक्षेत्र 14 नवंबर : उपायुक्त नेहा सिंह ने कहा कि 28 नवंबर से 15 दिसंबर 2024 तक कुरुक्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय गीता […]

You May Like

Breaking News

advertisement