वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
पिहोवा 14 नवंबर : वर्ल्ड डायबिटीज़ डे के अवसर पर लायंस क्लब पिहोवा रॉयल द्वारा एक दिवसीय नि:शुल्क ब्लड शुगर टेस्ट एवं जागरूकता कैंप का आयोजन किया गया। यह कैंप स्थानीय सिंगला हॉस्पिटल, कैथल रोड, पिहोवा में आयोजित हुआ, जिसमें लोगों को डायबिटीज़ के प्रति जागरूक किया गया और शुगर टेस्ट की सुविधा नि:शुल्क उपलब्ध करवाई गई।
इस कार्यक्रम में एसडीएम श्री अमन कुमार जी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे, जिन्होंने कैंप के उद्देश्य और समाज में इसकी आवश्यकता पर जोर दिया। साथ ही विशेष धन्यवाद डॉ. गौरव सिंगला, जग्गी तनेजा, नरेश शर्मा, दीपक बवेज़ा और रोटरी क्लब का भी दिया गया, जिनके सहयोग से इस कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न किया गया।
क्लब के प्रमुख पदाधिकारी – प्रधान नगर पार्षद पिहोवा आशीष चक्रपाणि, हनु चक्रपाणि, संदीप गर्ग, क्लब के अध्यक्ष शाश्वत चक्रपाणि, सचिव विक्की वर्मा, कोषाध्यक्ष सुमित जिन्दल, जयपाल कौशिक, प्रिंस गर्ग, विक्की कौशिक, रवि जिंदल, संदीप सिंगला, सौरभ गुलाटी, आदित्य बहल, कपिल गर्ग, रवि बंसल कार्तिक, करण, यतिन अन्य सदस्य भी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का उद्देश्य डायबिटीज़ जैसी गंभीर बीमारी के प्रति लोगों को जागरूक करना और इसके नियंत्रण के लिए आवश्यक जानकारी प्रदान करना था। क्लब के अध्यक्ष शाश्वत चक्रपाणि ने कहा कि, “डायबिटीज़ से बचाव के लिए जागरूकता और समय पर जांच अत्यंत महत्वपूर्ण है। हमारा यह प्रयास समाज में इस बीमारी के प्रति जागरूकता बढ़ाने की दिशा में एक छोटा सा कदम है।”
लायंस क्लब पिहोवा रॉयल ने लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने और नियमित जांच करवाने के लिए प्रेरित किया। इस प्रकार के कैंपों से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने का प्रयास किया जा रहा है।