मेहनगर आज़मगढ़
मेहनगर तहसील प्रांगण में सम्पूर्ण समाधान का किया गया आयोजन यह समाधान दिवस जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल की अध्यक्षता में सम्पन्न कराया गया बताते चले कि आज दिनांक 16 नवंबर 2024 दिन शनिवार को तहसील परिसर में फरियादियों ने अपनी समस्या लेकर जिलाधिकारी के समक्ष प्रस्तुत हुए फरियादियों की फरियाद सुनी और उन्हें निस्तारण हेतु क्षेत्र के लेखपाल ,कानूनगो व अन्य पदाधिकारियों को सौपा और तत्काल निस्तारण करने का आदेश दिया वही भाजपा के महेंद्र मौर्या जिला मंत्री ने जिलाधिकारी को बाहा भीटा व अन्य जगहों पर अबैध अतिक्रमण को हटाने के लिए ज्ञापन दिया जिसे संज्ञान में लेकर जिलाधिकारी ने सीमांकन कर तत्काल कार्यवाही करने का आदेश दिया बताते चले कि ऐसे तमाम फरियादी तहसील परिसर में किये गए जिनका नही निस्तारण किया गया और नही इनपर कोई जांच कराया गया आज तहसील सभागार में फरियादियो की होड़ लगी रही लेकिन इस होड़ में केवल 71 प्रार्थना पत्र पड़े जिसमे राजस्व के 48 प्रार्थना पत्र पुलिस विभाग के 11 विकास बिभाग के 9 आपूर्ति विभाग के 2 और इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना, मेहनगर थाना प्रभारी ,अक्षत कुमार सिंह कस्बा इंचार्ज (si) तरवा थाना प्रभारी , व स्टाप और राजस्व विभाग के टीम उपस्थित रही ।