वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
कुरुक्षेत्र, 16 नवम्बर : रेलवे रोड स्थित श्री महावीर जैन पब्लिक स्कूल, कुरुक्षेत्र में 13 और 14 नवंबर को बाल दिवस के अवसर पर दो दिवसीय खेलो में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमें जूनियर विंग में रैबिट रेस, बनाना रेस, फ्रोग रेस, हर्डल रेस, आइटम कलेक्टिंग रेस 3 लोंग रेस कोन बैलेंस रेस, ओवर एंड अंडर रेस ऑब्सटेकल्स रेस, मैन टू मेन रेस ,हुल्ला हुप्स रेस और सीनियर विंग में लोंग जंप , सेक रेस, स्लो साइकिलिंग रेस , बोट रेस, एजुकेशनल रेस, शॉट पुट, बोल बैलेंसिंग रेस, मैन टू मैन रेस , थ्रेड एंड नीडल रेस, रिले रेस, लॉन्ग जंप, लेमन स्पून रेस ,टग आफ वॉर इन सभी प्रतियोगिता में बच्चों ने भाग लिया। उनका उत्साह अपनी जीत तक पहुंचने का जोश देखते ही बनता था। रस्सा- कसी प्रतियोगिता में अपनी एकता दिखाते हुए बच्चों में खेल को लेकर अलग ही जुनून था। इसमें बच्चों ने अपने लिए न खेल कर अपनी पूरी टीम के लिए पूरा दम लगा दिया।
विद्यालय की उप प्रधानाचार्या पूजा शर्मा ने बच्चों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि तू दौड़ में अव्वल आए यह जरूरी नहीं , तू सबको पीछे छोड़ जाए यह भी जरूरी नही, जरूरी है खुद की प्रतिभा को उभारना, जरूरी है अपनी क्षमताओं को दर्शाना।
अन्य अध्यापक गणो व बच्चों की तालियों की गड़गड़ाहट ने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया।
विद्यालय की प्रधानाचार्या मंजुला गोयल ने बच्चों को खेल भावना से खेलने व खेल अनिवार्य रूप से अपने जीवन में उतारने का संदेश दिया, डी.पी.ई. राजकुमार और पीटीआई सविता ने सभी के सहयोग का धन्यवाद किया। कार्यक्रम के समापन पर सभी विजेता खिलाड़ियों को मेडल देकर सम्मानित किया गया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना।