वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
धरणी ने राजेश खुल्लर को भी कहा दिल से थैंक यू सर।
पूर्व पी डब्ल्यू डॉ. मंत्री द्वारा मान्यता प्राप्त पत्रकारों को मिली आवासीय के बढ़ाए हुए किराए को तुरंत वापिस लिया जाए : चंद्र शेखर धरणी।
1000 रुपए प्रति माह किराया था, जो 150 प्रतिशत की बढौतरी पूर्व पी डब्ल्यू डी मंत्री द्वारा की गई थी।
चंडीगढ : पत्रकारों के लिए कैशलैस इलाज की घोषणा तथा ग्रुप हाउसिंग की मांग पूरा किए जाने पर मीडिया वेलबिंग एसोसिशएन उत्तर भारत के अध्यक्ष चंद्रशेखर धऱणी ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का आभार जताया है। उन्होंने कहा कि एसोसिएशन की ओर से बहुत जल्द राज्य स्तर पर एक कार्यक्रम का आयोजन कर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का सम्मान किया जाएगा। धरणी ने हरियाणा के मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव राजेश खुल्लर का विशेष रूप से आभार व्यक्ति करते हुए कहा कि पत्रकारों को कभी भी कोई दिक्कत आई या मीडिया वेलबिंग एसोसिएशन ने जब भी श्री खुल्लर से मुलाकात की तो उन्होंने बहुत अच्छे तरीके से उस समस्या का हल निकाला। धरणी ने मांग की पूर्व पी डब्ल्यू डॉ मंत्री द्वारा मान्यता प्राप्त पत्रकारों को मिली आवासीय के बढ़ाए हुए किराए को तुरंत वापिस लिया जाए।गौरतलब है कि पूर्व मनोहर पार्ट दो में तत्कालीन पी डब्ल्यू डी मंत्री द्वारा चंडीगढ़ में कार्यरत इसे पत्रकारों जिनके पास सरकारी आवास हैं का किराया बढ़ा दिया गया था।तब 1000 रुपए प्रति माह किराया था,जो बड़ा कर 2500 रुपए कर दिया गया जो 150 प्रतिशत की बढौतरी है।
इनकी भूमिका भी सकारात्मक।
चंद्रशेखर धरणी ने मुख्यमंत्री के मीडिया सचिव प्रवीण अत्रे की भूमिका की तारीफ करते हुए कहा कि इस मांग को पूरा करवाने में उनकी भूमिका भी सकारात्मक और पत्राकर हितैषी रही है। धऱणी ने कहा कि हरियाणा लोक संपर्क विभाग के प्रबंध निदेशक केएम पांडूरंग और चंडीगढ़ के गृह सचिव हरियाणा कैडर के आईएएस मंदीप सिंह बराड़ (पूर्व डीजीआईपीआर हरियाणा) से जल्द ही मीडिया वेलबिंग एसोसिएशन का प्रतिनिधिमंडल मिलकर इस कार्य को सफल बनाने के लिए आभार व्यक्त करेंगे।
पत्रकारों की आर्थिक मदद करती है एसोसिएशन
संस्था के अध्यक्ष चंद्रशेखर धरणी ने बताया कि मीडिया वेलबिंग एसोसिएशन अपने निजी कोष से कई पत्रकारों की विभिन्न परेशानियों में मदद कर चुकी है। बीमार होने कि स्थिति में संस्था पत्रकारों की आर्थिक मदद करने क़ो लेकर भी सदा अग्रिम रही है। इसी कारण प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल, पूर्व गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज समेत कई मंत्री व सरकार के वरिष्ठ नेता सार्वजनिक मंचों से संस्था की तारीफ़ कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि मीडिया वेलबिंग एसोसिएशन की ओर से कईं पत्रकारों पर शारीरिक संकट आने पर संस्था की ओर से समय-समय पर आर्थिक रूप से उन्हें मदद पहुंचाई गई है। किडनी ट्रांसप्लांट के लिए 3 पत्रकारों की अलग- अलग समय पर संस्था की ओर से मदद की गई है। हरियाणा में एमडब्ल्यूबी पहली संस्था है, जो पत्रकारों को शारीरिक या पारिवारिक संकट आने पर आर्थिक रूप से मदद पहुंचाती है।
पत्रकारों के मुफ्त कराए जा रहे टर्म और एक्सीडेंटल इंश्योरेंस
संस्था के अध्यक्ष चंद्रशेखर धरणी ने कहा कि आज संस्था केवल एक प्रदेश स्तर तक ही सीमित नहीं बल्कि कई प्रदेशों में अपने पंखों का विस्तार कर चुकी है हरियाणा में संस्था लगातार कई वर्षों से अपने सदस्य पत्रकारों का फ्री एक्सीडेंटल व टर्म इंश्योरेंस करवा रही है और उन्हें हर वर्ष निशुल्क ही रिन्यू भी करवा रही है। संस्था का गठन पत्रकारों के कल्याण के उद्देश्य से किया गया था और इस काम पर लगातार हम लोग अग्रसर हैं। आने वाले समय में हम पत्रकारों के कल्याण को लेकर कोर कमेटी से कई विषयों पर विचार विमर्श कर रहे हैं। कोर कमेटी जिस प्रकार का फैसला लेगी वह सार्वजनिक करके पत्रकारों के कल्याण हेतु संस्था जल्द कई बड़े फैसले लेने जा रही है।
दो मांगों को पहले भी पूरा कर चुकी सरकार
मीडिया वेलबिंग एसोसिएशन की मांग पर हरियाणा सरकार के मुखिया नायब सिंह सैनी पहले भी दो मांगों को पूरा कर चुकी है। इनमें एफआईआर दर्ज होने पर पत्रकार की पेंशन रोकने और एक परिवार में दो पत्रकार होने पर एक को ही पेंशन दिए जाने के अपने फैसले को सरकार बदल चुकी है। मीडिया वेलबिंग एसोसिएशन की मांग पर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी परिवार में दो पत्रकार होने पर दोनों को पेंशन देने की घोषणा पहले ही कर चुकी है। इसके अलावा एफआईआर दर्ज होने की सूरत में तुरंत पत्रकार की पेंशन और अन्य सरकारी सुविधाएं रोकने पर भी रोक लगा चुके हैं। मुख्यमंत्री का मानना है कि पत्रकारों को कईं विषम परिस्थितियों से गुजरकर अपने कार्य को अंजाम देना पड़ता है। इसलिए सरकार की ओर से भी यह प्रयास किया जाता है कि पत्रकारों को किसी प्रकार की दिक्कत ना आने पाए।
धरणी ने राजेश खुल्लर को भी कहा दिल से थैंक यू सर।
मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव ने अपने वायदे पूरे किए : धरणी।
संस्था के अध्यक्ष चंद्रशेखर धरणी ने इन कल्याणकारी फैंसलों के लिए मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव राजेश खुल्लर का भी खुले दिल से आभार व्यक्त किया है। धरणी ने कहा कि खुल्लर जहां एक बेहद कूटनीतिक -अनुभवी और कुशल नेतृत्व के अधिकारी हैं, वहीं उनके नेतृत्व में प्रदेश में हर वर्ग के कल्याण के कार्य किये गए हैं। भ्र्ष्टाचार को काफी हद तक कम करने का श्रेय पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल तथा बेहद ईमानदार बेहद कर्तव्यनिष्ठ और सजग अधिकारी राजेश खुल्लर को जाता है। पत्रकारों के लिए जिस प्रकार से पत्रकारों के लिए उन्होंने नीतियों और योजनाएं बनाई है। पत्रकार वर्ग सदैव उनका आभारी रहेगा। वह अपनी हर बात पर अटल रहने वाले व्यक्ति हैं। विश्व बैंक और केंद्र में सेवाएं देने के बाद उन्होंने हरियाणा में अपनी नई पारी की शुरुआत के दौरान ही एमडब्ल्यूबी से जो भी कमिटमेंट किए थे उन पर उन्होंने सरकारी मोहर लगवाने का काम किया है। वह सचमुच पत्रकारों के लिए बेहद उत्तम सोच रखते हैं।बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल की जीरो टोलरेंस की उत्तम सोच को कामयाब करने में राजेश खुल्लर की अहम भूमिका रही है। राजेश खुल्लर बेहद ईमानदार और दूरदर्शी सोच के अधिकारी हैं। केंद्र सरकार भी खुल्लर को समय-समय पर कई चुनौतीबद्ध जिम्मेदारियां सौंपती रही है और खुल्लर ने हर मौके पर अपनी काबिलियत और क्षमता को साबित किया है।