वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
प्रेरणा वृद्धाश्रम के सदस्य बुजुर्गों का सर्दी से बचाव के लिए रखें विशेष ध्यान।
कुरुक्षेत्र, 17 नवम्बर : सर्दी का मौसम शुरू हो चुका है तो ऐसे में प्रेरणा वृद्धाश्रम के संस्थापक एवं संचालक डा. जय भगवान सिंगला ने कहा कि बुजुर्गों की सर्दी में देखभाल के लिए सभी सदस्य काफी गंभीर हैं। उन्होंने बताया कि उनकी टीम वैसे तो पूरा वर्ष बुजुर्गों का विशेष ध्यान रखती है। स्वास्थ्य जांच के लिए डाक्टरों की टीम भी है। डा. सिंगला ने कहा कि सर्दी का मौसम शुरू हो चुका है तो बुजुर्गों का विशेष कर ध्यान रखने की आवश्यकता है। सर्दी के सम्पर्क में आने से बुजुर्गों एवं बच्चों के जल्दी बीमार होने का खतरा रहता है। उन्होंने बताया कि वृद्धाश्रम की टीम के साथ बुजुर्गों से कहा गया है कि सर्दी में गर्म कपड़े परत में पहने रखें। बुजुर्ग गर्म पानी की बोतल अवश्य अपने पास रखें। बुजुर्ग शारीरिक रूप से सक्रिय रहें। डा. सिंगला ने कहा कि ऐसा देखा जाता है कि सर्दी के मौसम में अक्सर प्यास कम लगती है और लोग कम पानी पीने लगते हैं। बुजुर्ग लोग भी इस दौरान कम तरल पदार्थ पीते हैं। हमें यह सुनिश्चित करने की आवश्यकता है कि वे पर्याप्त तरल पदार्थ पीते रहें। पैरों में जूते मोज़े पहनें रखें यानी पैरों को ढके रहें। बुजुर्गों से नियमित बातचीत करते रहें। इससे वे विंटर डिप्रेशन से बचे रह सकते हैं। उन्होंने कहा कि आज कल नवयुवकों को पाश्चात्य संस्कृति ने इतना ग्रसित कर दिया है कि उनको पता ही नहीं है कि मां बाप बूढ़े वृद्धों की सेवा करना पुण्य का कार्य होता है। इस अवसर पर प्रेरणा अध्यक्षा रेणु खुंगर, डा. मधु मल्होत्रा, आशा सिंगला, अन्नपूर्णा, शकुंतला, सीता, बलविंदर कौर, क्षमा मल्होत्रा, उषा सच्चर, चरणजीत कौर, सुरक्षा, अश्विनी अग्रवाल, पंकज मेहता, विजय अग्रवाल, मंगत सिंह, बलदाऊ बी. श्रीवास्तव, चंद्रकांत डी. ठक्कर, जोगिंदर, कश्मीरी लाल जैन व नन्द लाल गुप्ता इत्यादि भी मौजूद रहे।
सम्बोधित करते हुए डा. जय भगवान सिंगला एवं प्रेरणा वृद्धाश्रम के बुजुर्ग।