वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
महालेखाकार पंजाब के हाथों मिला गौरवशाली सम्मान।
चंडीगढ़, पंचकुला में गुर्जर समाज कल्याण परिषद् का हुआ शानदार आयोजन।
चंडीगढ़ : गुर्जर समाज कल्याण परिषद पंचकूला के तत्वाधान में गुर्जर भवन के 16 वें स्थापना दिवस पर आयोजित सम्मान समारोह में समाज की विशिष्ट विभूतियों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ख्यातिलब्ध डॉ. राकेश छोकर को पंजाब/चंडीगढ़ के महालेखाकार डॉ. तेग सिंह के हाथों “प्राइड ऑफ कम्युनिटी अवार्ड्स” से विभूषित किया गया। उन्हें यह विशिष्ट सम्मान साहित्य एवं पत्रकारिता के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्यों के लिए दिया गया है।
पंचकुला स्थित गुर्जर भवन में आयोजित सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर महालेखाकार पंजाब/चंडीगढ़ डॉ. तेग सिंह (आई ए एस) मुख्य वक्ता डॉ. सुनील पंवार ( आई एफ एस ), डॉ. के पी सिंह (आई पी एस), अध्यक्षता चेयरमैन पैटर्न कॉन्सिल महावीर सिंह छोकर की रही। प्रधान एडवोकेट राजेंद्र छोकर, महासचिव राजवीर सिंह “राज” इंजी . के प्रमुख योगदान में कार्यक्रम संचालित रहा।
प्रोफेसर रामपाल सिंह जी, डॉ. कलम सिंह, इंजी. शेषराज जी पंवार (लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड), पूर्व चेयरमैन भोपाल सिंह खदरी (प्राइड ऑफ कम्युनिटी अवार्ड), लोकपाल राकेश तोमर (प्राइड ऑफ कम्युनिटी अवार्ड), सुरेंद्र सिंह अवाना ( लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड) सहित विभिन्न क्षेत्रों से अन्य अवॉर्डी एवं अन्य सैकड़ों प्रतिष्ठित गण उपस्थित रहें।