वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
कुरुक्षेत्र 17 नवंबर : जिला आयुर्वेद अधिकारी डा. सुदेश जाटियान के मार्गदर्शन में ब्रह्मसरोवर के मेडिटेशन हॉल में आयुष विभाग और हरियाणा योग आयोग के संयुक्त तत्वाधान में प्राकृतिक चिकित्सा दिवस के उपलक्ष में प्राकृतिक चिकित्सा एवं योग शिविर का आयोजन करवाया गया।
जिला आयुर्वेद अधिकारी डा. सुदेश जाटियान ने बताया कि इस शिविर में हरियाणा योग आयोग के अध्यक्ष डा. जयदीप आर्य मुख्य अतिथि के रूप में नेचुरोपैथी कैंप में शिरकत की और दीप प्रज्वलित करके कैंप का शुभारंभ किया। प्राकृतिक चिकित्सा के शिविर के चौथे दिन योग का अभ्यास करवाया गया सूर्य नमस्कार और प्राणायाम के साथ-साथ मिट्टी पट्टी का अभ्यास पेट की पट्टी आंखों की पट्टी कटी पट्टी एवं सूर्य चिकित्सा से संबंधित जानकारी दी गई।
जिला आयुर्वेदिक अधिकारी ने कहा कि ऐसे नेचुरोपैथी कैंप से होने वाले लाभों को लोगों तक पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है और प्राकृतिक चिकित्सा क्या काम करती है कैसे काम करती है मिट्टी चिकित्सा से क्या लाभ हमें होते हैं उनके बारे में बताया पेट गैस कब्ज जैसे रोग बिना खर्च किए आप घर पर ही ठीक कर सकते है। योग सहायकों से उनके व्यायाम शाला में योग साधक को नेचुरोपैथी का लाभ देने के लिए भी जागरूक किया गया ताकि अधिक से अधिक लोग योग और नेचुरोपैथी से जुड़ सके।
इस अवसर पर हरियाणा योग आयोग के मेंबर डा. मुनीश कुकरेजा द्वारा हरियाणा योग आयोग चेयरमैन डॉ. जयदीप आर्य को अंग वस्त्र से उनका स्वागत किया। भारत स्वाभिमान के पतंजलि योग समिति के राम द्वारा और आयुष विभाग के योग विशेषज्ञ मनजीत द्वारा उन्हें पुष्प गुच्छ देकर उनका स्वागत किया गया। इस मौके पर डा. जयदीप आर्य द्वारा सबको संबोधित किया गया तथा योग और प्राकृतिक चिकित्सा के बारे में सबका मार्गदर्शन किया। इस मौके पर योग सहायक बलवान, सभी योग सहायक पतंजलि योग समिति के योग साधक आमजन के साथ-साथ शिक्षा विभाग, खेलकूद विभाग, स्वास्थ्य विभाग, पुलिस विभाग, पतंजलि योग समिति के साधन अन्य विभाग के कर्मचारियों द्वारा इस शिविर में भाग लिया।