वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
अंतर्विद्यालय सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं में भाग लेंगे हजारों स्कूली बच्चे।
कुरुक्षेत्र, 20 नवम्बर : देश के विभिन्न राज्यों में संचालित श्री जयराम संस्थाओं के परमाध्यक्ष एवं श्री जयराम शिक्षण संस्थान के चेयरमैन ब्रह्मस्वरूप ब्रह्मचारी की प्रेरणा से इस बार भी श्री गीता जयंती महोत्सव 2024 बड़े उत्साह एवं जोश के साथ आयोजित किया जा रहा है। जयराम संस्थाओं के मीडिया प्रभारी राजेश सिंगला ने बताया कि श्री जयराम विद्यापीठ परिसर में विभिन्न राज्य स्तरीय अंतर्विद्यालय प्रतियोगिताओं का आयोजन 5 दिसम्बर से 7 दिसम्बर तक भव्य रूप से किया जा रहा है। इस को लेकर स्कूलों के बच्चों में भी उत्साह एवं जोश है। सिंगला ने बताया कि अंतर्विद्यालय प्रतियोगिताओं में हरियाणा के विभिन्न विद्यालयों से हजारों बच्चे भाग लेंगे। अंतर्विद्यालय सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं की संयोजिका एवं श्रीमती केसरी देवी लोहिया जयराम पब्लिक स्कूल की प्रिंसिपल अंजू अग्रवाल ने बताया कि इस वर्ष भी गीता जयंती के अवसर पर एक बार फिर से नए उत्साह एवं जोश से श्री जयराम विद्यापीठ एवं श्री गीता जयंती समारोह समिति द्वारा अंतर्विद्यालय प्रतियोगिताओं का आयोजन 5 से 7 दिसम्बर तक होगा। इनमें गीता श्लोकोच्चारण, कार्ड मेकिंग, पॉट डेकोरेशन, प्रश्नोत्तरी, पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता, सुंदर हस्तलेखन एवं सामूहिक नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन होगा। इन प्रतियोगिताओं का उद्देश्य अधिक से अधिक बच्चों को श्रीमद्भागवत गीता से आत्मसात् कराना एवं जीवन में गीता के महत्व को समझना है। साथ ही बच्चों में छिपी प्रतिभा को उभारकर विशाल मंच प्रदान करना है। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिताओं के लिए रजिस्ट्रेशन जारी है।
विभिन्न प्रतियोगिताओ की तैयारी करते हुए स्कूली बच्चे।