घायलों को अस्पताल में कराया गया भर्ती
घने कोहरे में ट्रक,बस ,बाइक, कारें ,एंबुलेंस, ट्रैक्टर ट्रॉली सहित एक दर्जन वाहन टकराए
दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)
बरेली : भोजीपुरा थाना क्षेत्र के नैनीताल हाईवे के पास जादोपुर रेलवे क्रासिंग के पास घने कोहरे के कारण लगभग एक दर्जन वाहन आपस मे टकरा गए हादसे में लगभग डेढ़ दर्जन लोग घायल हो गए सभी घायलों को एक निजी अस्पताल और सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
सुबह लगभग सात बजे बहेड़ी की ओर से बस अस्पताल के नर्सिंग स्टाफ को लेकर आ रही एसआरएमएस की बस कोहरे के कारण जादोपुर के पास डीसीएम से टकरा गई। जिसके बाद एक के पीछे एक वाहन टकराते चले गए ,टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि घने कोहरे में ट्रक ,बस ,बाइक, कारें ,एंबुलेंस, ट्रैक्टर ट्रॉली सहित एक दर्जन वाहनों की भिड़ंत हो गई , एम्बुलेंस बुरी तरह से छतिग्रस्त हो गई।
लगभग डेढ़ दर्जन लोग घायल हो गए ,जिसमें एसआरएमएस के नर्सिंग स्टाफ के बच्चे भी शामिल हैं। सभी घायलों को एसआरएमएस और सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
थाना नवाबगंज क्षेत्र के गांव मौजा नगला निवासी 23 तेजवीर पुत्र सूरजपाल सुबह मजदूरी के लिए मोटरसाइकिल से निकला था वह भी कोहरे के कारण गाड़ियों की चपेट में आ गया और तेजवीर गंभीर रूप से घायल हो गया उसे उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।
मौके पर पहुंची पुलिस ने जाम खुलबाने और वाहनों को साइड करने में जुट गई।
सीओ हाइवे ने बताया भोजीपुरा क्षेत्र में जादोपुर के पास वाहन टकराने की सूचना मिली मौके पर पहुंची पुलिस ने वाहनों को हटवाया जिसमें तीन लोग घायल होने की सूचना है।