Uncategorized
हिंदी साहित्य परिषद एवं हिंदी विभाग द्वारा किया गया विश्व हिंदी दिवस का आयोजन
हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
अंबाला /शाहाबाद संवाददाता : कपिल अरोड़ा।
दूरभाष – 94161 91877
अंबाला 12 जनवरी : डी.ए.वी. महाविद्यालय (लाहौर) अंबाला शहर में दिनांक 10 जनवरी 2025 को विश्व हिंदी दिवस के उपलक्ष्य में हिंदी विभाग द्वारा हस्ताक्षर अभियान का आयोजन किया गया। इसमें महाविद्यालय के सभी शिक्षक वर्ग, गैर शिक्षक वर्ग और विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। प्राचार्य प्रोफेसर राजीव महाजन ने हिंदी में हस्ताक्षर करते हुए हिंदी की समृद्ध परंपरा पर प्रकाश डाला। हिंदी विभागाध्यक्षा डॉ. रेखा शर्मा ने कहा कि विश्व पटल पर हिंदी अपना वर्चस्व स्थापित कर चुकी है और विश्व में हिंदी भाषा का भविष्य उज्ज्वल है। कार्यक्रम के संयोजन में डॉ. रचना , डॉ. शर्मीला और प्रो. निशा ने सहयोग दिया।