डीआईपीआरओ कार्यालय में हुआ हमारा संविधान हमारा स्वाभिमान प्रस्तावना वाचन
![](https://vvnewsvaashvara.in/wp-content/uploads/2025/01/1000082533-1024x580.jpg)
वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
कुरुक्षेत्र 17 जनवरी : जिला सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी डा. नरेन्द्र सिंह ने कहा कि भारत सरकार ने देश के संविधान को अपनाने के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष में वर्ष भर चलने वाले ऐतिहासिक समारोह के शुरुआत की घोषणा की है।
उन्होंने शुक्रवार को जिला सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी कार्यालय में सभी अधिकारी और कर्मचारियों को हमारा संविधान हमारा स्वाभिमान प्रस्तावना का वाचन किया गया। डीआईपीआरओ डा. नरेन्द्र सिंह ने कहा कि लोकतंत्र की उल्लेखनीय यात्रा और हमारे संस्थापक सिद्धांत तथा संवैधानिक मूल्यों की स्थाई विरासत को दर्शाता है, जो संविधान दिवस 26 नवंबर 2024 से शुरू हो चुका है। यह समारोह हमारा संविधान हमारा स्वाभिमान के तहत आयोजित किए जा रहे है। इनका उद्देश्य संविधान में निहित मूल मूल्यों को दोहराते हुए संविधान के निर्माताओं का सम्मान करना है। प्रदेश सरकार की तरफ से 17 जनवरी 2025 को सुबह 11 बजे संविधान प्रस्तावना वाचन कार्यक्रम का आयोजन पूरे जिले में किया गया है। इस मौके पर अधीक्षक हाकम सिंह, लेखाकार पंकज, आईसीए मीना कुमारी, लिपिक दीप्ति चौधरी, विक्रम सैनी, बलबीर, डीआई विजय कुमार, बीपीडब्लयू ईश्वर सिंह, अंकुर राणा, प्रदीप कुमार, राजकुमार शर्मा, पार्थ शर्मा, अमित कुमार, साक्षी, शीश राम सहित सभी कर्मचारी उपस्थित थे।