सुषमा गौडियाल का राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग सदस्य बनने पर सर्किट हाउस में हुआ भव्य स्वागत
![](https://vvnewsvaashvara.in/wp-content/uploads/2025/01/1000084256.jpg)
दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)
बरेली : राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग का नामित सदस्य होने पर सुषमा गौडियाल का जगह जगह भव्य स्वागत किया गया , सुषमा गौडियाल बरेली कॉलेज में प्रोफेसर है तथा उनके पति आकाश पुष्कर सुप्रीम कोर्ट में अधिवक्ता है
बरेली पहुँचनेपर वाल्मीकि समाज के साथ साथ सर्व समाज के द्वारा भी विभिन्न स्थानों पर राष्ट्रीय सफाई कर्मचारियों आयोग का सदस्य बनने पर भव्य स्वागत किया ।
बरेली पहुंचने पर भारत माता के चरणों में पुष्प अर्पित करने के पश्चात बाबासाहेब डॉ भीमराव अंबेडकर के के चरणों में पुष्प माला अर्पित कर आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर, कलाकार वेलफेयर ट्रस्ट वाल्मीकि आश्रम सेवा समिति,, महादलित परिसंघ रजिस्टर्ड भारतीय वाल्मीकि धर्म समाज अंबेडकर’एस फॉलोअर्स , महादेव ट्रस्ट बाल्मीकि शोभा यात्रा समिति वाल्मीकि मेला कर्मचारी संघ अखिल भारतीय वीरदल हिंदुस्तान मूवी रिशु एंटरप्राइजेज इंक्यूवल प्रिंटर एंड एडवरटाइजर्स के द्वारा भव्य स्वागत किया गया ।
इस अवसर पर भाजपा महानगर मंत्री अमरीश कठेरिया एडवोकेट ने समाज के साथ अपने सभी साथियों के साथ मिलकर सर्किट हाउस में राष्ट्रीय सफाई कर्मचारियों आयोग की सदस्य सुषमा गौडियाल के साथ आकाश पुष्कर एडवोकेट को पगली माला पहना कर भव्य स्वागत अभिनंदन किया।
वरिष्ठ भाजपा नेता मनोज थापड़िया शिशुपाल कठेरिया ने पुष्प गुच्छ भेंट कर एवं पगड़ी बनाकर स्वागत किया।
इस अवसर आकाश पुष्कर मनोज थपलियाल शिशुपाल कठेरिया श्याम सुंदर कठेरिया दीपक हरिसिंह वरदान हरवंश सिंह मंगु लाल योगेश बंटी अंशु आर्य विकास पासवान अजय चौहाश अंकित आर्य दीपक वाल्मीकि वेदप्रकाश, गोविन्द विजय अनंद संजय कठेरिया अंकुश गौरव सुमित संजय जितेंद्र आदि अनेकों लोग उपस्थित रहे।