मेहनगर पुलिस ने चोरी करने वाले दो चोरों को किया गिरफ्तार व एक बाल अपचारी को पुलिस अभिरक्षा में
![](https://vvnewsvaashvara.in/wp-content/uploads/2025/01/1000085363.jpg)
मेहनगर पुलिस ने चोरी करने वाले दो चोरों को किया गिरफ्तार व एक बाल अपचारी को पुलिस अभिरक्षा में
प्रार्थी कृपाशंकर शर्मा पुत्र स्व0 रामहरख शर्मा ग्राम करनी थाना चिरैयाकोट जनपद मऊ की तहरीरी सूचना कि सुमीत कुमार विश्वकर्मा पुत्र स्व0 बेचू लाल विश्वकर्मा ग्राम वार्ड नं 3 संत कबीर नगर थाना मेंहनगर आजमगढ़ के यहाँ टेन्ट हाउस व लाइट की दुकान की देख रेख करता हूँ । मालिक बम्बई में रहते है, जब मै दुकान पर गया तो देखा कि सटर का ताला तोड़ कर समान अज्ञात चोरो द्वारा चोरी कर दी गयी है जिसके सम्बन्ध में मु0अ0सं0 26/2025 धारा 305/331(4) बीएनएस बनाम अज्ञात के पंजीकृत कर किया गया। आज रविवार को निरीक्षक जयप्रकाश यादव मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित प्रकाश में आये अभियुक्तगण 1.विवेक कुमार पुत्र चन्द्रिका प्रसाद सा0 वार्ड न0 3 संतकबीर नगर कस्बा मेहनगर थाना मेहनगर जनपद आजमगढ 2.निखिल पुत्र प्रभाकर सा0 वार्ड न0 3 संतकबीर नगर कस्बा मेहनगर थाना मेंहनगर जनपद आजमगढ व 01 बाल अपचारी को समय 12.02 बजे पकड़ा गया तथा अभियुक्तगण/ बाल अपचारी के निशा देही पर चोरी की सर्फी लाइट 4 अदद , सर्फी लाइट रखने का बाक्स 2 अदद XLR लीड 12 अदद , फाग मशीन 1 अदद , फाग मशीन चार्जर 1 अदद, फाग मशीन रिमोट 1 अदद LUMINOUS बैटरी 01 अदद, इन्वर्टर 01 अदद बरामद किया गया। बरामदगी के आधार पर जुर्मधारा 317(2) बीएनएस की बढ़ोत्तरी की गयी।