दबंगों ने महिला पर किया जानलेवा हमला मुकदमा दर्ज कार्यवाही शून्य
![](https://vvnewsvaashvara.in/wp-content/uploads/2025/01/1000089921-1024x457.jpg)
रायबरेली
रिपोर्टर विपिन राजपूत
दबंगों ने महिला पर किया जानलेवा हमला मुकदमा दर्ज कार्यवाही शून्य बताते चलें श्रीमती श्यामा वती पत्नी फूलचंद्र निवासी भटनोसा थाना सलोंन 11.1. 2025 को समय लगभग दोपहर 1.बजे विपक्षी 1.कृष्ण पुत्र करोलेश दत्त मिश्रा 2. बंदना मिश्रा पत्नी कृष्णा मिश्रा 3. अरुबी मिश्रा पुत्र कृष्ण मिश्रा समस्त निवासी थाना सलोंन ने सहरंग व दबंग किस्म के लोगों ने प्रार्थनी मालकिन सुषमा देवी के घर काम करने गई थी प्रार्थनी ने देखा कि विपक्षी बुरी तरह से मारपीट रहे थे जब श्यमावती बचाने दौड़ी तो विपक्षी एक राय होकर प्रार्थनीय के ऊपर लाठी डंडा और कुल्हाड़ी से वार कर दिया जिससे श्यमावती गंभीर रूप से घायल हो गई प्रार्थिनी के चिल्लाहट पर गांव के लोग दौड़े तो श्यमावती किसी तरह जान बची इस घटना की जानकारी पुलिस सलोंन को दी गई पुलिस ने कुछ संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकरण कर लिया गया लेकिन विपक्षियों की अभी तक गिरफ्तारी नहीं हुई है प्रार्थनी ने मीडिया से बताया कि विपक्षी जान से मारने की धमकी दे रहे हैं यही नहीं 15.1.2025 को श्यमावती शाम को जब काम करके वापस आ रही थी विपक्षियों ने फिर रास्ते में घेर लिया जाति सूचक गालियां देते हुए कहा कि सुलह हो जाओ वरना पूरे परिवार को जान से मार डालेंगे इसी संबंध में महिला श्यामावती रायबरेली पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर न्याय की गुहार लगाया