बिलरियागंज/आजमगढ़ स्थानीय थाना बिलरियागंज में गणतंत्र दिवस पर थानाध्यक्ष सुनील कुमार दुबे के नेतृत्व में झंडा किया गया रोहण
बिलरियागंज/आजमगढ़ स्थानीय थाना बिलरियागंज में गणतंत्र दिवस पर थानाध्यक्ष सुनील कुमार दुबे के नेतृत्व में झंडा रोहण किया गया जिसमें सभी कांस्टेबल महिला/पुरुष व होमगार्ड,व पी आर डी के जवान मौजूद रहे और राष्ट्रीय गीत गाया वहीं नगरपालिका परिषद बिलरियागंज में गणतंत्र दिवस पर इओ प्रदीप कुमार शुक्ला के नेतृत्व में चेयरमैन ने झंडा रोहण किया मौके पर बड़े बाबू का कार्य भार सम्भाल रहे विजय यादव ने लोगों को मिठाई आदि खिला कर विदा किया वहीं न्यु लोटस वैली इंटरनेशनल स्कूल बिलरियागंज में बच्चों के बीच डायरेक्टर संदीप कुमार चौरसिया ने झंडा रोहण किया मौके पर प्रबंधक संतोष चौरसिया ने बच्चों को मिठाई व कलम, पेन्सिल,कापी,बैग आदि वितरण किया जिसमें बच्चों ने खुशी का इजहार किया। यमुना दर्शन इंटरनेशनल स्कूल बिलरियागंज में राम विनय यादव प्रबंधक राम विजय यादव ने झंडा रोहण किया।नूर पब्लिक स्कूल बिलरियागंज मे 76वां गणतंत्र दिवस धूम धाम से मनाया गया!
झंडारोहण उप -प्रबंधक ज़िआउर्रहमान द्वारा किया गया, इसअवसर पर डायरेक्टर अताउरर्हमान , मोहम्मद आदिल खान, प्रिन्स राय, राहुल कन्नौजया, अनवारुल हक़,ओबैदुरर्हमान, नागेंद्र त्रिपाठी, अनीसा,मारिया,सुमयय्या, कुलसुम, ओमामा,सानिया, फरहीन आदि उपस्थित रहे