मामूली कहासुनी में दो बच्चों को पिलाया तेजाब हालत गंभीर, जांच में जुटी पुलिस
![](https://vvnewsvaashvara.in/wp-content/uploads/2025/01/1000096336.jpg)
मामूली कहासुनी में दो बच्चों को पिलाया तेजाब हालत गंभीर, जांच में जुटी पुलिस
दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)
बरेली : सीबीगंज थाना क्षेत्र में किसी बात को लेकर दो पक्षों के बच्चों में कहासुनी हो गई। इसके बाद एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष के घर में घुसकर हमला कर दिया। लाठी-डंडे व असलाह से लैस आरोपियों ने दो सगे नाबालिग भाइयों को पिटाई की, फिर दोनों को तेजाब पिला दिया। विरोध करने पर उनके परिजनों को भी पीटा और जान से मारने के धमकी दी। हालत गंभीर होने पर दोनों भाइयों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनके पिता की तहरीर पर पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
सीबीगंज के गांव जोगीठेर निवासी रामसुंदर शर्मा के दो बेटे एक 16 वर्षीय अभय शर्मा दूसरा 14 वर्षीय अनुराग शर्मा किसी काम से घर से बाहर गए थे। इसी दौरान किसी बात को लेकर दूसरे पक्ष के बच्चों से कहासुनी हो गई थी। इसी बात से नाराज दूसरे पक्ष के वीरेंद्र पुत्र सोहन लाल निवासी पस्तौर, अजय पुत्र राजकुमार, माया पत्नी अजय कुमार, गुड्डू पुत्र अजय कुमार लाठी-डंडे व असलाह लेकर उनके दोनों बेटों को पकड़ कर घर लाए। दोनों बेटों को जबरन तेजाब पिला दिया, जिससे दोनों बेटों की हालत बिगड़ गई।
पीड़ित ने बताया कि विरोध करने पर परिजनों के साथ भी मारपीट की। थाने में जाने व कोई कार्रवाई करने पर जिंदा वापस बचकर न लौटने की धमकी दी। गंभीर हालत में दोनों बच्चों को इलाज के लिए शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत चिंताजनक बनी हुई है। रामसुंदर शर्मा की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।