दूरदर्शन और आकाशवाणी के सहायक केन्द्र निदेशक प्रवीण कुमार सिंह की सम्मान जनक सेवा निवृत्ति हुई
दूरदर्शन और आकाशवाणी के सहायक केन्द्र निदेशक प्रवीण कुमार सिंह की सम्मान जनक सेवा निवृत्ति हुई
दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)
बरेली : दूरदर्शन और आकाशवाणी के सहायक केन्द्र निदेशक प्रवीण कुमार सिंह का अविस्मरणीय सेवाकाल 30 वर्ष 11 माह 05 दिन के कार्यकाल पूर्ण करने के पश्चात सेवा निर्वती हुई।आकाशवाणी मथुरा में 24 फरवरी 1994 को प्रसारण अधिकारी के रूप में आपने अपना सेवाकाल आरम्भ किया।आकाशवाणी बरेली, रामपुर, नजीमाबाद के सफल कार्यकाल के बाद आप जून 2018 में वापस बरेली आये।प्रवीण जी 15 अप्रेल 2025 को दूरदर्शन और आकाशवाणी में सहायक केन्द्र निदेशक के रूप में पदोन्नति पाकर आप तब से लेकर अब तक स्थानीय केन्द्र में निष्कलंक सेवा प्रदान करते रहे। स्थानीय श्रोताओं के बीच आप अपनी साफगोई के कारण लोकप्रिय रहे।प्रवीण कुमार ने समस्त स्टाफ और श्रोताओं का आभार व्यक्त किया।इस अवसर पर केंद्राध्यक्ष अजय कुमार अवस्थी,डॉ.विनय वर्मा,गौरव सक्सेना,संदेश सक्सेना, आर.के.सिंह, सुधीर विल्सन,रजनीश गुप्ता, परितोष,देवेन्द्र रावत,संजय मठ, प्रदीप मिश्रा,हरीश मौर्य,मोहम्मद परवेज, रविन्द्र मिश्रा,गीता प्रवीण आदि उपस्थित रहे।