दलित युवती की हत्या के मामले में पुलिस को मिली सफलता
![](https://vvnewsvaashvara.in/wp-content/uploads/2025/02/1000102571-1024x771.jpg)
अयोध्या:——
दलित युवती की हत्या के मामले में पुलिस को मिली सफलता
रिपोर्ट—यनोज तिवारी अयोध्या
अयोध्या जिले के एक गांव में दलित युवती की हत्या के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। पुलिस ने इस केस में तीन आरोपियों हरी राम कोरी, विजय साहू और दिग्विजय सिंह को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पकड़े जाने के बाद सोमवार को एसएसपी राज करण नैय्यर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर घटना का खुलासा किया। पुलिस जांच में सामने आया कि तीनों आरोपियों ने शराब के नशे में इस वारदात को अंजाम दिया। मुख्य आरोपी का युवती के घर पहले से आना-जाना था, लेकिन कुछ दिनों पहले युवती के भाई ने उसकी पिटाई कर दी थी। इसी अपमान का बदला लेने के लिए उसने अपने दोस्तों के साथ मिलकर यह खौफनाक साजिश रची। शराब के नशे में धुत्त आरोपियों ने युवती को गांव के ही एक स्कूल में ले जाकर पहले उसके साथ हैवानियत की और फिर बेरहमी से उसकी हत्या कर दी। इसके बाद शव को नाले के पास फेंक दिया और वहां से फरार हो गए। पूछताछ में तीनों आरोपियों ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है। मुख्य आरोपी ने बताया कि वह अपनी बेइज्जती का बदला लेना चाहता था। इसी के चलते उसने अपने साथियों को साथ मिलाकर इस वारदात को अंजाम दिया। ओरापियों ने बताया कि उस रात पीड़िता कथा से अपने घर वापस लौट रही थी। इधर पहले से शराब के नशे में मौजूद तीनों लोगों ने उसे पकड़ लिया। उसके बाद उन लोगों ने जबरदस्ती की और उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। बाद में पहचान उजागर होने के डर से उसकी हत्या कर दी। पुलिस जांच में सामने आया कि अपराधियों ने गांव के ही एक स्कूल में वारदात को अंजाम दिया। स्कूल के एक कमरे में उन्होंने पहले युवती के साथ दरिंदगी की, फिर उसकी बेरहमी से हत्या कर दी। शव को ठिकाने लगाने के लिए वे उसे नाले के पास फेंक आए हत्या के बाद आरोपी भागने की फिराक में थे, लेकिन पुलिस ने तकनीकी साक्ष्यों और मुखबिरों की मदद से उनका पता लगा लिया। तीनों आरोपियों को पुलिस ने गांव के अलग-अलग इलाकों से धर दबोचा। पुलिस अब इस मामले में आरोपियों से और गहन पूछताछ करेगी। तीनों को रिमांड पर लेने की तैयारी की जा रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि घटना में और कोई शामिल तो नहीं था। पुलिस का कहना है कि वे जल्द ही आरोपियों को कोर्ट में पेश करेंगे और उनके खिलाफ चार्जशीट दाखिल करेंगे। इस घटना के बाद राजनीतिक हलचल भी तेज हो गई थी। समाजवादी पार्टी के सांसद अवधेश प्रसाद ने रविवार को प्रेस कांफ्रेंस के दौरान मीडिया के सामने इस मामले पर फूट-फूट कर रोते हुए अपनी नाराजगी जाहिर की।