क्राफ्ट बाज़ार 2025 का भव्य उद्घाटन
रायबरेली
रिपोर्टर विपिन राजपूत
क्राफ्ट बाज़ार 2025 का भव्य उद्घाटन
राष्ट्रीय फैशन प्रौद्योगिकी संस्थान (निफ्ट) रायबरेली में आयोजित दो दिवसीय क्राफ्ट बाज़ार 2025 का आज भव्य उद्घाटन हुआ, जिसका शुभारंभ श्री सुनील कुमार वर्मा, आईएएस, सचिव, सिल्क बोर्ड, उत्तर प्रदेश एवं श्री नंदन सिंह बोरा के करकमलों द्वारा किया गया। उद्घाटन से पूर्व श्री सुनील कुमार वर्मा ने सिल्क बोर्ड की विभिन्न योजनाओं पर एक विचारशील वार्ता दी, जिसमें उन्होंने कारीगरों और शिल्पियों के सशक्तिकरण के लिए चलाई जा रही योजनाओं की विस्तृत जानकारी साझा की। इसके बाद उन्होंने पौधारोपण एवं दीप प्रज्ज्वलन कर क्राफ्ट बाज़ार 2025 का औपचारिक उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश की समृद्ध शिल्प विरासत को संरक्षित एवं बढ़ावा देने के लिए सरकार निरंतर प्रयासरत है, और यह क्राफ्ट बाज़ार शिल्पकारों को एक मंच प्रदान करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।
श्री नंदन सिंह बोरा ने अपने संबोधन में कहा कि कारीगरों की मेहनत और रचनात्मकता भारतीय शिल्प उद्योग की रीढ़ है, और ऐसे आयोजन उन्हें व्यापक स्तर पर पहचान दिलाने का कार्य करते हैं। निफ्ट रायबरेली के प्रयासों की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि संस्थान कारीगरों के कौशल संवर्धन और उनके उत्पादों के बाज़ार विस्तार के लिए प्रतिबद्ध है।
क्राफ्ट बाज़ार में गाज़ीपुर की वाल हैंगिंग, वाराणसी का ब्रॉकेड एवं गुलाबी मीनाकारी, बरेली की ज़रदोज़ी कढ़ाई, अल्मोड़ा की ऐपन कला, प्रयागराज की टाई एंड डाई एवं मूनझ घास शिल्प, लखनऊ की चिकनकारी, मथुरा की संजीवनी संजरी कला, ब्लैक पॉटरी सहित अन्य पारंपरिक शिल्प कलाएँ प्रदर्शित की गईं। इसके अतिरिक्त, निफ्ट रायबरेली के छात्रों ने भी अपने स्टॉल लगाकर अपनी रचनात्मकता का प्रदर्शन किया। रायबरेली के विभिन्न स्कूलों के छात्रों ने स्केचिंग प्रतियोगिता में भाग लिया, जिससे कार्यक्रम की रौनक और बढ़ गई।
निफ्ट रायबरेली के अकादमिक समन्वयक श्री प्रवीन श्रीवास्तव ने क्राफ्ट बाज़ार के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह आयोजन न केवल कारीगरों को बाज़ार उपलब्ध कराता है, बल्कि छात्रों को भी पारंपरिक शिल्प से जोड़ने का कार्य करता है। इस पूरे आयोजन को सफल बनाने में श्री अभिषेक, सहायक प्रोफेसर की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
क्राफ्ट बाज़ार का दूसरा दिन और भी खास होगा, क्योंकि निफ्ट रायबरेली एक भव्य कवि सम्मेलन का आयोजन करेगा, जिसमें रायबरेली भर से लोग शिरकत करेंगे। कार्यक्रम में आए दर्शकों के लिए विभिन्न पारंपरिक व्यंजन भी उपलब्ध कराए गए, जिससे यह आयोजन कला और संस्कृति के साथ-साथ स्वाद का भी अनूठा संगम बना। निफ्ट रायबरेली द्वारा आयोजित यह दो दिवसीय क्राफ्ट बाज़ार 2025 शिल्प, संस्कृति और सृजनात्मकता का संगम प्रस्तुत कर रहा है, जो न केवल कारीगरों को मंच प्रदान कर रहा है बल्कि छात्रों और दर्शकों को भी भारतीय शिल्प की विविधता से जोड़ने का कार्य कर रहा है।