जिला स्तरीय गणित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का हुआ आयोजन



वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
कक्षा 11-12 श्रेणी में अक्षय और झेनशी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
कुरुक्षेत्र, 26 फरवरी : जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान ने जिला स्तर की गणित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया। यह प्रश्नोत्तरी जिले के सभी पांच खंडों में ब्लॉक स्तर पर आयोजित की गई। प्रतियोगिता चार विभिन्न श्रेणियों के लिए आयोजित की गई। विभिन्न श्रेणियों में कक्षा 3 से 5, कक्षा 6 से 8, कक्षा 9 से 10 और कक्षा 11 से 12 के विद्यार्थियों को शामिल किया गया। प्रत्येक ब्लॉक से प्रत्येक श्रेणी की शीर्ष दो टीमें जिला स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चुनी गई। जिला स्तर की गणित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में कुल 19 टीमों ने भाग लिया। कक्षा 11-12 श्रेणी में अक्षय और झेनशी (पीएम श्री मंगोली जट्टान) ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। कक्षा 9-10 श्रेणी में दक्ष गर्ग (जीएमएसएसएस बाबैन) विजेता बने। कक्षा 6-8 श्रेणी में पलक और अमनदीप कौर (पीएम श्री धूलगढ़ गुलडेहरा) ने पहला स्थान हासिल किया। जबकि कक्षा 3 से 5 श्रेणी में ऋषभ और याशिका (जीपीएस जलाउद्दीन माजरा) विजेता बने। प्रधानाचार्य रोहतास वर्मा ने सभी विजेताओं और प्रतिभागियों को बधाई दी और उन्हें इस तरह की बौद्धिक प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया। यह कार्यक्रम अपर्णा, जसविंदर सिंह (वरिष्ठ प्रवक्ता) और विजय कौशिक (डीएमएस कुरुक्षेत्र) के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया। डा. सुषमा सैनी, जिन्होंने प्रश्नोत्तरी की पूरी जिम्मेदारी संभाली ने इसे कुशलता पूर्वक संचालित किया। डा. रघुबीर तगेजा, अनु (पीजीटी-सीएस, जीएसएसएस कनिपला) और इंजी. विक्रम (जिला शिक्षा कार्यालय, कुरुक्षेत्र) ने तकनीकी और शैक्षणिक सहयोग प्रदान किया। निर्णायक मंडल में महेश कुमार, रजनी शर्मा, योगेश कुमार, अनिल कुमार, रमेश कुमार, अनिल अत्री, निशाम और पूनम शामिल रहे, जिन्होंने विभिन्न श्रेणियों में प्रतियोगिता का मूल्यांकन किया। बीआरसी थानेसर की टीम ने आयोजन के सफल समन्वय में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। सभी विजेताओं और प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र और उपहार प्रदान किए गए। इस आयोजन को सफलतापूर्वक संपन्न करने के लिए उपस्थित फैकल्टी सदस्यों मे श्रीविद्याधन (वरिष्ठ प्रवक्ता), जय देव, डा. विनय गोयल, कविता और अनुराधा भी शामिल रहे।
विजेता विद्यार्थियों को सम्मानित करते हुए एवं प्रतियोगिता में भाग लेते हुए।