Uncategorized

मुक़द्दस रमज़ान:-प्रमुख दरगाहों व मस्जिदों में मुकम्मल क़ुरान के दिन तय

तरावीह की नमाज़ सुन्नते मुअक्कीदा:अहसन मियां

दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)

बरेली : रमज़ान का चाँद नज़र आते ही शहर की सभी प्रमुख दरगाहों,खानकाहों व मस्जिदों में रमजान माह में पढ़ी जाने वाली विशेष नमाज़ नमाज़-ए-तरावीह शुरू हो जायेगी। दरगाह आला हजरत के सज्जादानशीन मुफ्ती अहसन रज़ा क़ादरी(अहसन मियां) ने तरावीह की फजीलत बयान करते हुए कहा कि तरावीह की नमाज़ मर्द व औरत सबके लिए सुन्नते मुअक्कीदा है। इसका छोड़ना जायज़ नही। ईशा की फर्ज़ नमाज़ पढ़ने के बाद ही तरावीह का वक्त होता है बगैर फर्ज ए ईशा पढ़े तरावीह पढ़ना दुरूस्त नहीं। अगर किसी शख्स की ईशा नमाज़ छूट गई तो पहले ईशा की फर्ज़ नमाज़ अदा कर तरावीह की नमाज़ में शामिल हो। दरगाह से जुड़े नासिर कुरैशी ने बताया कि तरावीह की नमाज़ के लिए सभी मस्जिदों में तैयारियां पूरी कर ली गयी है। नमाज़ियों की सहूलियत के हिसाब से अलग-अलग मस्जिदों में मुक़म्मल क़ुरान के दिन तय कर दिए है। कारोबारियों की सहूलियत के लिए दो शिफ्टों में भी तरावीह का इंतज़ाम किया गया है। मुक़म्मल कुरान का सिलसिला 6 वे रमज़ान से 28 वे रमज़ान तक चलेगा। शहर में सबसे पहले पुराना शहर बालजती स्कूल के पास छठे रोज़े को गुरुड़ वाली मस्जिद में कुरान मुकम्मल होगा। 26 वे रोज़े को दरगाह आला हज़रत स्थित रज़ा मस्जिद, दरगाह शाहदाना वली व किला की शाही जामा मस्जिद,जसोली की पीराशाह मस्जिद समेत अधिकांश मस्जिदों में मुक़म्मल होगा। आज़म नगर की जामुन वाली मस्जिद में दो शिफ्टों में तरावीह की नमाज़ अदा की जाएगी। पहली रात 8 बजकर 20 मिनट पर जमात शुरू होगी जिसका मुकम्मल 22 वे रमज़ान को होगा। वहीं दूसरी शिफ्ट रात 10.20 बजे शुरू होगी जिसका मुकम्मल 14 वे रोज़े को होगा। वहीं शाहबाद स्थित ख़ानक़ाह-ए-शाह शराफत मियां में दो मुक़म्मल कुरान होगें। पहला 10 वे रोज़े और दूसरा कुरान मुकम्मल 25 वे रोज़े को होगा। खननू मोहल्ले की मस्जिद अबू बक्र में 8 वे रोज़े को मुक़म्मल होगा। 10 वे रोज़े को नॉवेल्टी स्थित दरगाह पहलवान साहब,सिटी सब्ज़ी मंडी की एक मीनार मस्जिद में। 11 वे रोज़े को ख़ानक़ाह-ए-वामिकिया में। 14 वे रोज़े को सिटी स्टेशन वाली मस्जिद में सूफी टोला की ताड़ वाली मस्जिद,
व कटरा मानराय की मस्जिद यतीमखाना में। ब्रह्मपुरा की सय्यदो वाली मस्जिद में 20 वे रोज़े को। 21 वे रोज़े को सैलानी की हबीबिया मस्जिद। सूफी टोला की मस्जिद ठेकेदारान में 24 वे रोज़े में। 27 वे रोज़े को सबसे आखिर में बाजार संदल खान स्थित दरगाह वली मियां में कुरान मुकम्मल किया जाएगा।

नासिर कुरैशी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button