Uncategorized
जिलाधिकारी महोदय के निर्देशन में खाद्य सुरक्षा की टीम द्वारा खाद्य एवं पेय पदार्थ के भरे नमूने


दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)
बरेली : जिलाधिकारी महोदय के निर्देशन में जनता को शुद्ध खाद्य एवं पेय पदार्थों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के क्रम में खाद्य सुरक्षा की टीम द्वारा पुराना बस स्टैंड बरेली पर स्थित लाला रामचंद्र स्वीट्स से एक नमूना बर्फी व एक नमूना खोया संग्रहित किया गया। तथा एक नमूना सोयाबीन ऑयल रिफाइंड व एक नमूना पनीर का संग्रहित किया गया। तथा एक नमूना धनिया पाउडर का ग्राम बल्लरौऊ एवं एक नमूना हजियापुर स्थित नेहा किराना स्टोर से अरहर दाल का लिया गया। तथा सभी संग्रहित नमूने जाॅंच हेतु खाद्य विश्लेषक प्रयोगशाला झांसी को प्रेषित किए जा रहे हैं।