पीएम आवास शहरी एवं पीएम स्वनिधि की प्रगति की समीक्षा बैठक हुई सम्पन्न

होलिका दहन की रात्रि में गौशालाओं के केयर टेकर अनिवार्य रूप से गौशाला में ही करें निवास-जिलाधिकारी
दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)
बरेली : जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार की अध्यक्षता में आज पीएम आवास शहरी एवं पीएम स्वनिधि की प्रगति की समीक्षा बैठक विकास भवन स्थित सभागार में सम्पन्न हुई।
बैठक में पीओ डूडा/उप जिलाधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि प्रधानमंत्री आवास योजना 2.0 का सत्यापन कार्य चल रहा है, जिस पर नगर निकायवार सत्यापन कार्य की प्रगति जानी गयी और कम सत्यापन करने वाले नगर निकायों के अधिशासी अधिकारियों को कार्य में प्रगति लाने के निर्देश दिए गए।
बैठक में नगर आयुक्त द्वारा अवगत कराया गया कि आवेदन करने वाले लोगों द्वारा अभिलेख उपलब्ध नहीं कराए जा रहे हैं, जिस कारण सत्यापन में देरी हो रही है। जिस पर निर्देश दिए गए कि कंट्रोल रूम से कर्मियों द्वारा फोन करवाकर लोगों से अभिलेख मांगे जाएं।
बैठक में पी0एम0 स्वनिधि योजना के अन्तर्गत पंजीकृत वेंडरों की डिजिटल लेन-देन में सक्रियता बढ़ाए जाने हेतु अधिशासी अधिकारियों के कार्यालय में बुलाकर प्रशिक्षण दिए जाने के निर्देश दिये गये।
बैठक में एलडीएम व समस्त बैकर्स से मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजनान्तर्गत ऋण स्वीकृति व वितरण की समीक्षा करते हुए कार्य में गति लाने के निर्देश दिये गये।
उक्त के अतिरिक्त के समस्त अधिशासी अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि होलिका दहन की रात्रि में गौशालाओं के केयर टेकर अनिवार्य रूप से गौशाला में ही निवास करें, जिससे कोई अप्रिय घटना ना हो सके साथ ही अधिशासी अधिकारी होलिका दहन की रात्रि गौशालाओं का निरीक्षण भी करें।
बैठक में नगर आयुक्त संजीव कुमार मौर्य, अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) पूर्णिमा सिंह, प्रभारी पीओ डूडा/उप जिलाधिकारी मल्लिका नैन, एल0डी0एम0, नगर पंचायत/नगर पालिकाओं के अधिशासी अधिकारी सहित सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।