तृतीय वाहिनी भा0ति0सी0पु0बल में कालेज व छात्र एवं छात्राओं के लिए सैन्य एवं सुरक्षा संबंधी महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करने एवं जागरूक के उद्देश्य से प्रदर्शनी कार्यक्रम का हुआ आयोजन

दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)
बरेली : तृतीय वाहिनी भा०ति०सी०पु०बल में आर०बी०एम०आई० कॉलेज बरेली के छात्र एवं छात्राओं के लिए सैन्य एवं सुरक्षा संबंधी महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करने एवं जागरूकता के उददेश्य से प्रदर्शनी कार्यक्रम का आयोजन पवन सिंह, सेनानी, तृतीय वाहिनी की अध्यक्षता में किया गया । ड्रा कार्यकम में हरिगोंविद सिंह, उप सेनानी / जी०डी०, तृतीय वाहिनी एवं विभिन्न सैन्य पदाधिकारी उपस्थित हुए। कार्यकम मेंआर० बीएम०आई० कॉलेज बरेली से डॉ० रितेश अग्रवाल, डीन, डॉ० दीप्ति हरिगोंविद शर्मा एवं डॉ० मधुकर सक्सैना भी उपस्थित हुए। इस कार्यक्रम में कॉलेज के छात्र/छात्राओं के लिए वैपन (हथियारों) की प्रदर्शनी, 81 एम०एम० मोर्टर प्रदर्शनी एवं स्निफर डॉग प्रदर्शन आयोजित किया गया। कार्यक्रम में सभी छात्र/छात्राओं को उक्त प्रदर्शनी के बारे में बल के पदाधिकारी द्वारा विस्तृत जानकारी दी गई। छात्र/छात्राओं द्वारा भी बडी उत्सुकता से वैपन (हथियारों) की प्रदर्शनी, 81 एम०एम० मोर्टर प्रदर्शनी एवं स्निफर डॉग प्रदर्शन के बारे में बल के पदाधिकारीयों से पूछा एवं प्राप्त जानकारी से पूर्णतया संतुष्ट एवं प्रसन्नचित हुए। इस कार्यकम से छात्र/छात्राओं में भा०ति०सी०पु० बल द्वारा देश की सेवा एवं सुरक्षा के प्रति विभिन्न गतिविधियो के बारे में जानकारी प्राप्त हुई एवं उनमे देशभक्ति की भावना जाग्रत हुई। इस प्रकार के कार्यकम हेतु आर०बी०एम०आई० कॉलेज बरेली के शिक्षक एवं छात्र एवं छात्राओं द्वारा अति महत्वपूर्ण बताते हुए तृतीय वाहिनी का आभार व्यक्त किया।