Uncategorized

श्री वैश्य अग्रवाल पंचायत ने किया भव्य होली मिलन समारोह का आयोजन

वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।

भजन, गीत व संगीत के साथ हुआ श्री वैश्य अग्रवाल पंचायत का होली मिलन समारोह।

कुरुक्षेत्र, 13 मार्च : नगर की प्रमुख समाजसेवी संस्था श्री वैश्य अग्रवाल पंचायत जो शिक्षा उत्थान, स्वास्थ्य सेवा एवं समाज हित के कार्यों में सदैव अग्रणी रहती है। इस बार भी अग्रवाल धर्मशाला रेलवे स्टेशन के प्रांगण में होली मिलन समारोह आयोजित किया गया। इस समारोह में हजारों की संख्या में समाज के लोगों के साथ कई गणमान्य नागरिक भी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचे। सभी ने अपने अपने तरीके से होली की शुभकामनाएं दी। इस मौके पर श्री वैश्य अग्रवाल पंचायत के प्रधान सत्य प्रकाश गुप्ता तथा अन्य पदाधिकारियों व सदस्यों ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम में भजन गायक लखबीर सिंह लक्खा तथा अन्य गायकों ने होली के भजनों तथा गीतों से खूब समय बांधा। कार्यक्रम में समाज के लोग, महिलाएं एवं बच्चे घंटों भजनों पर मस्ती में नाचते नजर आए। इस मौके पर समाज के लोगों ने फूलों तथा गुलाल के साथ जमकर होली खेली। इस अवसर पर कार्यक्रम में श्री वैश्य अग्रवाल पंचायत के प्रधान सत्य प्रकाश गुप्ता के साथ कोषाध्यक्ष कपिल मित्तल, कार्यकारिणी सदस्य राज कुमार मित्तल, अशोक गर्ग, भरत लाल भरतू, रमेश गोयल गोया एग्रो, राजेश सिंगला, विनय गुप्ता, मुनीष मित्तल, गोपाल दास गोयल, विशाल सिंगला, विजय गर्ग, योगेश गर्ग, अजय गुप्ता, संजीव गर्ग, संजय गर्ग, केवल कृष्ण गोयल, कैलाश गोयल, नव निर्वाचित पार्षद नेहा गुप्ता, संजीव सीकरी, विनोद अग्रवाल, विनोद गर्ग, रोशन लाल मित्तल, सुभाष गर्ग, प्रवेश गर्ग, पंकज सिंगला, विपिन गर्ग, विशाल गर्ग, राजीव गर्ग, सुशील गुप्ता, गौरव गुप्ता, पिंकी जैन, प्रियंका गर्ग, सचिन गुप्ता, अश्विनी गर्ग, पुष्पेन्द्र सिंगला, अश्विनी जैन, रमेश गोयल, रोहित गुप्ता, सी पी गुप्ता, सुदेश गर्ग, शालू गर्ग, मंजू सिंगला, रमेश सिंघल, रमेश गर्ग, ओम प्रकाश सिंगला, रिषि राम अग्रवाल, कुलवंत गर्ग, राजेश गोयल, अवनीश गोयल, सुनील गुप्ता,मदन लाल अग्रवाल, रामनिवास बंसल, प्रवीण गोयल, गौरव मित्तल, विशेष गर्ग, सुमित गर्ग, विकास मित्तल बंटी, बीबी जिन्दल, विकास बंसल, रुचिका बंसल, अमिता शर्मा, कांता मित्तल , बाला गुप्ता, उर्मिल गुप्ता इत्यादि भी मौजूद रहे।
कार्यक्रम में मस्ती में नाचते लोग लोग एवं प्रस्तुति देते हुए कलाकारों पर पुष्प वर्षा करते हुए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button