Uncategorized

जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं का हुआ आयोजन

वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।

विजेता बच्चों को किया गया सम्मानित।

कुरुक्षेत्र, 18 मार्च : राजकीय माध्यमिक विद्यालय अर्बन एस्टेट सैक्टर 13 में मंगलवार को जिला स्तरीय रीडिंग प्रोत्साहन कार्यक्रम में प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें स्पेल बी, कहानी लेखन, वर्तिनी, वाद-विवाद, क्विज़ोन टेन्सेस और कविता लेखन प्रतियोगिताएं करवाई गई। इन प्रतियोगिताओं के कार्यक्रम में जिला के राजकीय विद्यालयों में पढ़ने वाले कक्षा छठी से बारहवीं तक के विद्यार्थियों ने भाग लिया। प्रतियोगिताओं का आयोजन दो वर्गों कक्षा 6 से 8 तथा कक्षा 9 से 12 में किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डाइट पलवल एवं  जिला परियोजना संयोजक रोहतास वर्मा ने की। उन्होंने प्रतिभागियों को आशीर्वाद देते हुए कहा कि भाषाई कौशल के विकास से न केवल परीक्षा परिणाम बेहतर होते हैं बल्कि बच्चों के मनोबल व आत्मविश्वास में बढ़ोतरी होती है। जिससे विद्यार्थी जीवन की सभी चुनौतियों का सामना करते हैं और जीवन में सफल व्यक्ति बन सकते हैं।इस प्रकार की प्रतियोगिताओं से बच्चों में आत्मविश्वास, सम्प्रेषण कला, व्यक्तित्व विकास एवं प्रतियोगिता की भावना विकसित होती है, साथ ही उनके अधिगम स्तर तथा शिक्षा की गुणवत्ता में वृद्धि होती है। प्रतियोगिताओं की नोडल अधिकारी डा. कृष्णा कुमारी सहायक परियोजना संयोजक ने बताया कि प्रति वर्ष हरियाणा स्कूल शिक्षा परियोजना परिषद के तत्वावधान में विद्यालय, खंड एवं जिला स्तर पर इन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता है। खंड स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले सभी पांचों खंडों के 205 विद्यार्थियों, अध्यापकों, अभिभावकों, अधिकारियों व कर्मचारियों ने भाग लिया। मंगलवार को जिन प्रतिभागियों ने जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं में भाग लिया उन्हें प्रमाणपत्र तथा  इन प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय  व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार वितरित किए गए। इस कार्यक्रम के निर्णायक  मंडल में डाइट पलवल से डा. रघुबीर तगेजा, डा. संजीव, रेखा, सोनिया अग्रवाल, डा. श्याम चरण सहित 24 सदस्य थे। इस अवसर पर सहायक परियोजना संयोजक क्रांति चावला, विद्यालय मुखिया सपना कपिल, सुनीता सैनी, कोमल, संजीव, निशा, मिंटी, रीना व अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।
प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले विद्यार्थी एवं विजेताओं को सम्मानित करते हुए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button