Uncategorized

आदेश में – हॉं, हम टीबी को समाप्त कर सकते हैं कार्यक्रम आयोजित

आदेश में – हॉं, हम टीबी को समाप्त कर सकते हैं कार्यक्रम आयोजित।

वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।

टी.बी. को समाप्त करने के लिए सामूहिक प्रयास जरूरी : डा. संदीप अग्रवाल।

कुरुक्षेत्र : मोहड़ी स्थित आदेश मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल मेें विश्व टीबी दिवस के उपलक्ष्य में (सीएमई) कार्यक्रम का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। जिसमें कुरुक्षेत्र के डिप्टी सिविल सर्जन डॉ. संदीप अग्रवाल ने मुख्य वक्ता के रूप में शिरकत की और अपना सम्बोधन दिया। डा. संदीप अग्रवाल ने कहा कि टीबी के वैश्विक बोझ और इसके उन्मूलन की दिशा में प्रगति में तेजी लाने के लिए सभी को एकजुटता के साथ प्रयास करना है। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से ज्ञान को बढ़ाना और टीबी की रोकथाम, निदान और उपचार में नवीनतम विकास पर चर्चा की गई। इस वर्ष के विश्व टीबी दिवस का विषय हाँ, हम टीबी को समाप्त कर सकते हैं, पूरे सत्र में गूंजता रहा। जिसमें टीबी को मिटाने के लिए सहयोगी प्रयासों के महत्व पर जोर दिया गया। सीएमई क्षेत्र के प्रख्यात विशेषज्ञों डा. विशाल चोपड़ा, डा. सुखवंत डब्ल्यूएचओ सलाहकार, डा. नितिन तांंगरी के नेतृत्व में टीबी को लेकर गहनता से व्याख्यान दिये गये। सत्र के बाद अत्याधुनिक नयी तकनीकों, उभरते उपचार के तरीकों और सामुदायिक जागरूकता और जुड़ाव को बढ़ाने की रणनीतियों पर विशेष प्रस्तुतियाँ दीं गईं। आदेश मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के प्रिंसिपल डा. नवदीप सिंह लांबा ने प्रतिष्ठित वक्ताओं और प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया और चिकित्सा शिक्षा को आगे बढ़ाने और टीबी के खिलाफ लड़ाई में योगदान देने के लिए संस्थान की प्रतिबद्धता पर जोर दिया। कार्यक्रम में पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता भी शामिल रही। जिसमें बैच-2021 के छात्रों ने टीबी के बारे में अपनी रचनात्मकता और जागरूकता दिखाई और विजेताओं को पुरस्कार भी वितरित किये गये।
हां, हम टी.बी. को समाप्त करते सकते हैं कार्यक्रम में बातचीत करते चिकित्सक।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Compare Listings

Title Price Status Type Area Purpose Bedrooms Bathrooms
plz call me jitendra patel