136वीं मासिक बस यात्रा मां ज्वाला जी मां चिंतपूर्णी शिवबाड़ी मंदिर के दर्शन हेतु हुई रवाना

136वीं मासिक बस यात्रा मां ज्वाला जी मां चिंतपूर्णी शिवबाड़ी मंदिर के दर्शन हेतु हुई रवाना
(पंजाब) फिरोजपुर 23 मार्च [कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता]=
भगवती मां की अपार कृपा से 136वीं बस यात्रा एक प्रयास वेलफेयर सोसाइटी द्वारा मां चिंतपूर्णी दरबार ,मां ज्वाला देवी, शिवबाड़ी श्री दुर्गा शक्ति मंदिर मुबारकपुर एवं अन्य धार्मिक स्थलों के दर्शन हेतु रवाना की गई। सर्वजीत शर्मा (सनी) ने बताया कि इस बार बस की रवानगी की रसम भाई शैवी जी विंग ग्लोबल इमीग्रेशन द्वारा विधिपूर्वक पूजा अर्चना करके अदा की गई। उनके द्वारा सभी जाने वाले यात्रियों की सुखद व मंगलकारी यात्रा की कामना की गई। सरबजीत शर्मा ने बताया कि 136वीं बस यात्रा की रवानगी के साथ ही एनजीओ एक प्रयास टीम द्वारा इस बस यात्रा को निरंतर चलाते हुए 11 वर्षों से अधिक समय हो गया है जिसकी उन्होंने सभी संगत को सहयोगी दानी साथियों को और समिति के साथ जुड़े हर एक सदस्यों को शुभकामनाएं दी जिन्होंने इस मासिक बस यात्रा के लिए अपना तन मन धन से सहयोग किया। यह बस कांशी नगरी, मनजीत पैलेस, मोदी मिल से हर महीने के आखिरी हफ्ते में माता रानी के दर्शन हेतु रवाना होती है और भविष्य में भी माता रानी की कृपा से निरंतर जारी रहेगी। इसमें जाने वाले यात्रियों के लिए भोजन की व्यवस्था संस्था द्वारा निःशुल्क की जाती है,इसके साथ सोसायटी द्वारा समाजिक कार्यों में भी अपना भरपूर योगदान दिया जाता हैं। इस अवसर पर पवन भाटिया, संदीप मोंगा सुखदेव रणदेव,सतीश शर्मा, रवि भारद्वाज, दानिश नारंग, राजिंदर मोंगा,मोंटी शर्मा,विकी हांडा,भूपिंदर सिंह, शुभम आदि उपस्थित रहे। एक प्रयास वेलफेयर सोसाइटी द्वारा उपस्थित सभी लोगों का दिल से धन्यवाद किया गया।