कोविड-19 के बढ़ते हुए संक्रमण के रोकथाम के संबंध में एक बैठक 100 शैय्या अस्पताल पर संपन्न हुई।। विवेक जायसवाल की रिपोर्ट। अतरौलिया आजमगढ़ बता दें कि कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए ,जिसका दूसरा चरण बहुत तेजी से फैल रहा है, इसकी रोकथाम के लिए सरकार द्वारा नई गाइडलाइन जारी कर दी गई है और इसी संदर्भ में डॉ अली हसन नोडल प्रभारी 100 सैया कोविड-19 एल 2 हॉस्पिटल अतरौलिया द्वारा एक बैठक संपन्न हुई। बैठक में कोविड-19 के तेजी से बढ़ रहे दूसरे चरण के बारे में चर्चा करते हुए इसकी रोकथाम के लिए डॉ0, नर्स ,वार्ड बॉय ,फार्मासिस्ट , स्वीपर संग एक आवश्यक बैठक कर दिशा निर्देश दिए गए। नोडल डॉ अली हसन ने बताया कि कोविड-19 का दूसरा चरण काफी तेजी से फैल रहा है इसकी रोकथाम के लिए सरकार द्वारा नई गाइडलाइन भी जारी कर दी गयी है जिसके अनुसार यहाँ जितने भी डॉक्टर की टीम लगेगी साथ ही स्टॉफ़, वार्ड बॉय, नर्स फार्मासिस्ट सभी लोगों के साथ बैठक कर उन्हें जानकारी दी गई ।इस दौरान कोविड-19 को लेकर लोगों के अंदर जो भ्रांतियां हैं उसे दूर किया गया तथा किस तरीके से इस वैश्विक महामारी से निपटना है तथा अपने आपको भी सुरक्षित रखना है, कैसे पीपीई किट पहनना है और कैसे मरीजों को सही ढंग से देख भाल करना है इन्हीं सब विषयों पर विस्तार से कर्मचारियों संग चर्चा की गई, साथ ही साथ स्टाफ के मन में जो कुछ भी संका थी उसका भी समाधान किया गया है। बता दें कि 100 सैया संयुक्त चिकित्सालय अतरौलिया को कोविड-19 के लिए एल2 अस्पताल बनाया गया है जिसका निरीक्षण करने के लिए स्वयं मुख्य चिकित्सा अधिकारी भी दो दिन पूर्व आ चुके हैं तथा लोगों से अस्पताल की साफ सफाई और कोविड-19 मरीजों को किस तरह से देखभाल करनी है सभी विषयों पर चर्चा की गई। इस मौके पर समस्त डॉक्टर नर्स स्टाफ वार्ड बॉय आदि लोग उपस्थित थे। अतरौलिया आजमगढ़ से वी वी न्यूज संवाददाता विवेक जायसवाल की रिपोर्ट, खबर व विज्ञापन के लिए संपर्क करें मोबाइल नंबर 9452717909
Next Post
उत्तराखंड:कुंभ हरिद्वार के लिए रेलवे ने अतिरिक्त ट्रेने चलाने से किया इनकार।
Sat Apr 10 , 2021