Uncategorized
रेलवे बिभाग में टिटियों कि कट रही चानी रिजर्वेशन बना चालू डब्बा

विषेश संवाददाता
उत्तर प्रदेश के हर रेल के बोगीयो में इतनी भीड़ है कि रिजर्वेशन बोगी भी चालू बोगी बन गई हैं। रेलवे विभाग सहित रेलवे स्टेशन पर इतनी धांधली है जिसकी शिकायत करें तो पूरी किताब भर जाएगी आज यात्री सुविधाओं को लेकर AC बुग्गी, रिजर्वेशन बुग्गी , और चालू डब्बा बनाया गया जो यात्री भीड़ भक्कड़ से बचने के लिए रिजर्वेशन कराकर सोचते है कि चालू डब्बा से बचा जाएगा मगर होता क्या है कुछ तो टीटी घर बैठे पगार उठा रहे है और तो कुछतो ड्यूटी पर रहने के बाद भी नोकरी सही तरीके से निभाते नही है । यात्रियों में इसी प्रकार से झगड़ा विवाद और कही पर बैठने को लेकर गंभीर रूप से मार पीट कर लेते है जिसमे पुलिसिया बिभाग को भी पैसे कमाने का चांस मिल जाता है सरकार इन कर्मचारियों पर लगाम लगाये ताकि यात्रियों को राहत मिल सके ।