उत्तराखंड क्राइम: पुलिस और गैंगस्टर में मुठभेड़, 15 हज़ार का इनामी एहसान गिरफ्तार

उत्तराखंड क्राइम: पुलिस और गैंगस्टर में मुठभेड़, 15 हज़ार का इनामी एहसान गिरफ्तार,
सागर मलिक
सार:थाना क्लेमेंटाउन का वांछित अभियुक्त है बदमाश
गौतस्कर पर 15000 का इनाम व हरियाणा कुरुक्षेत्र से भी वांटेड,
विस्तार:उत्तराखंड पुलिस और गौतस्कर के बीच विकासनगर में मुठभेड़ हुई। जिसमें 15 हजार इनामी तस्कर को गिरफ्तार कर लिया गया है। मुठभेड़ के दौरान गौतस्कर घायल हुआ, जिसका उपचार अस्पताल में किया जा रहा है।
मोटर साइकिल पर सवार था बदमाश
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बुधवार तड़के सहसपुर क्षेत्र में तिमली धर्मावाला के पास मोटरसाइकिल सवार बदमाश को पुलिस चेकिंग प्वाइंट पर रोका गया, इस दौरान वह भाग निकला।
पुलिस टीम की जवाबी फायरिंग में बदमाश घायल
पुलिस टीम ने उसका पीछा किया। इस दौरान तिमली के जंगल में पुलिस टीम पर बदमाश द्वारा फायर किया गया, पुलिस टीम द्वारा जवाबी फायरिंग में बदमाश घायल हो गया। बदमाश के पैर पर गोली गोली लगी है। उसे तत्काल नजदीकी हॉस्पिटल विकासनगर लाया गया। विकासनगर पहुंचकर एसएसपी देहरादून व एसपी विकासनगर द्वारा हॉस्पिटल में अधिकारियों से जानकारी ली गई।
सहारनपुर का शातिर गौतस्कर है बदमाश
मुठभेड़ में घायल बदमाश सहारनपुर का शातिर गौतस्कर है व गोकशी व गौतस्करी के मामले में क्लेमनटाउन थाने का 15000 रूपए का इनामी भी है। बदमाश हरियाणा के कुरुक्षेत्र से भी वांटेड है।
रायपुर में हुई गोकशी की घटना को भी दिया था अंजाम
पिछले दिनों आरोपित ने विकासनगर थाना क्षेत्र के पुरूवाला (सिरमौर, हिमाचल प्रदेश) में हुई गोकशी की घटना को भी अंजाम दिया था। वह सहसपुर थाना क्षेत्र के खुशहालपुर में छुपकर रह रहा था। पूछताछ में बदमाश ने रायपुर में हुई गोकशी की घटना को भी अंजाम देना स्वीकार किया।
बदमाश के खिलाफ रजिस्टर डेढ़ दर्जन से ज्यादा मामले
मुठभेड़ में घायल बदमाश के खिलाफ डेढ़ दर्जन से ज्यादा मामले रजिस्टर हैं। उत्तरप्रदेश व उत्तराखंड में गैंगस्टर सहित संगीन अपराधिक मामले दर्ज हैं। बदमाश से एक बाइक, एक 12 बोर तमंचा, एक खोका कारतूस और एक जिन्दा कारतूस बरामद हुआ है।
मुठभेड़ मे गिरफ्तार अभियुक्त
एहसान पुत्र बुद्धु उर्फ फिल्टर निवासी ग्राम गंदेवड़ा थाना फतेहपुर जिला सहारनपुर उम्र 22 वर्ष।
गोकशी पर सख्त कार्रवाई के लिए राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन
कालसी: रुद्र सेना देवभूमि हिमाचल की मंगलवार को नेरवा कार्यकारिणी की बैठक मोहनलाल सूर्यवंशी के अध्यक्षता में एकेइन होटल नेरवामें सम्पन्न हुई। जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर रुद्रसेना देवभूमि उत्तराखंड व हिमाचल के संस्थापक राकेश उत्तराखंडी पहुंचे।
उन्होंने कहा कि पांवटा साहिब क्षेत्र में गोवंश को काटा गया है। यह दुर्भाग्यपूर्ण है। इसको लेकर राष्ट्रपति महामहिम को ज्ञापन भेज कर कानून और कार्रवाई की मांग की।