वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर बोले पूर्व सीएम हरीश रावत- भाजपा के ध्रुवीकरण के एजेंडे का है हिस्सा

वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर बोले पूर्व सीएम हरीश रावत- भाजपा के ध्रुवीकरण के एजेंडे का है हिस्सा,
सागर मलिक
सार:वक्फ संशोधन विधेयक पर उत्तराखंड के पूर्व सीएम व कांग्रेस नेता हरीश रावत ने कहा कि ये सत्ता पक्ष की हठधर्मिता का परिणाम है। पहले भी जब वक्फ संशोधन विधेयक में संशोधन किए गए थे, तब सवाल उठाए गए थे।
भाजपा के ध्रुवीकरण के एजेंडे का हिस्सा
हरीश रावत ने कहा कि तब हमने चर्चा के माध्यम से उनका समाधान किया था। लेकिन सरकार समाधान नहीं कर रही हैं। कहा कि ऐसा लगता है कि यह भी भाजपा के ध्रुवीकरण के एजेंडे का हिस्सा है। हम अपनी बात संसद में रखेंगे। भाजपा का प्रचार तंत्र उल्टा प्रचारित करता है।
सरकार भटकाना चाहती है जनता का ध्यान
पूर्व मुख्यमंत्री एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता हरीश रावत ने प्रदेश में विभिन्न स्थानों का नाम बदलने को लेकर भाजपा की धामी सरकार को निशाने पर लिया। उन्होंने कहा कि अपनों के सवालों से घिरी सरकार ने जनता का ध्यान भटकाने के लिए यह कदम उठाया।




