चुनाव चिन्ह वितरण के साथ ही त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन- 2021 की प्रक्रिया सम्पन्न

चुनाव चिन्ह वितरण के साथ ही त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन- 2021 की प्रक्रिया सम्पन्न

विवेक जायसवाल की रिपोर्ट। अतरौलिया आजमगढ़ ।11 अप्रैल– अपर जिलाधिकारी प्रशासन/रिटर्निंग आफिसर, सदस्य, जिला पंचायत, नरेंद्र सिंह ने बताया कि त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2021 के तहत सदस्य, जिला पंचायत के नामांकन की कार्यवाही आज दिनॉंक 11 अप्रैल 2021 को चुनाव चिन्ह के वितरण के साथ ही सम्पन्न हो गयी है तथा अंतिम रूप से चुनाव लड़ने वाले प्रत्याषियों की सूची तैयार की जा चुकी है। ग्राम प्रधान एवं क्षेत्र पंचायत सदस्य के प्रत्याशियों को आदर्श आचार संहिता का अनुपालन करने, व्यय लेखा से संबंधित कार्यवाही करने, निर्वाचन हेतु अलग से खाता खोलने हेतु जानकारी, निर्वाचन परिणाम घोषित होने के 03 माह के अन्दर निर्वाचन में किये गये व्यय विवरण को जमा करने के सम्बन्ध में विस्तार से जानकारी दिये जाने हेतु दिनॉक 12 अप्रैल 2021 को जनपद के सभी विकास खण्ड मुख्यालयों पर एक बैठक सम्पन्न होनी है। 

चूंकि समयाभाव के कारण सदस्य, जिला पंचायत के सभी प्रत्याषियों को उपरोक्त जानकारी दिये जाने हेतु एक साथ बैठक जिला मुख्यालय पर कराया जाना संभव नहीं हो पा रहा हैl इसलिए सदस्य, जिला पंचायत के सभी प्रत्याशियों को सूचित किया जाता है कि कृपया वे दिनॉंक 12 अप्रैल 2021 को अपने-अपने ब्लाक मुख्यालयों पर सम्पन्न होने वाली बैठक में प्रतिभाग करते हुए जानकारी प्राप्त करना सुनिश्चित करें, ताकि निर्वाचन के दौरान किसी भी प्रकार की असुविधा से बचा जा सके।। वी वी न्यूज़ संवाददाता विवेक जायसवाल की रिपोर्ट, खबरों व विज्ञापन के लिए संपर्क करें मोबाइल नंबर 9452717909

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

अज्ञात कार सवारों ने साइकिल सवार को पिटा मौके से हुए फरार

Mon Apr 12 , 2021
बिलरियागंज के पुराने चौक पर अज्ञात कार सवार लोगों ने साइकिल सवार को मार पिट कर के की बाजार के लोग इतना समझते की इतने मे फरार हो गये बिलरियागंज आजमगढ़ स्थानीय कस्बा बिलरियागंज के पुराना चौक निवासी जितेन्द्र कुमार गुप्ता पुत्र ओमप्रकाश गुप्ता कस्बा शिवनगर बिलरियागंज आज दिन के […]

You May Like

advertisement