उत्तराखंड: दर्जा धारियों के लिए क्या कहा मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने।

उत्तराखंड: दर्जा धारियों के लिए क्या कहा मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने।
प्रभारी संपादक उत्तराखंड
साग़र मलिक

मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कहा है कि अभी उनका फोकस हरिद्वार महाकुंभ और चारधाम यात्रा पर है। दायित्वधारी बनाए जाएंगे या नहीं, अभी इस पर सोचा ही नहीं है।  मुख्यमंत्री  ने रविवार को हिन्दुस्तान से कहा कि दायित्वों का आवंटन उनकी बड़ी प्राथमिकता नहीं है। सरकार का पहले हरिद्वार महाकुंभ और अगले माह से शुरू होने जा रही चारधाम यात्रा पर फोकस है। तीनों शाही स्नान कोविड के नियमों का पालन करते हुए कुशलता से संपन्न हों, इसी पर काम किया जा रहा है। उन्होंने का कि अगले माह से चारधाम यात्रा शुरू हो रही है, चारधाम रूट पर पानी, बिजली, सड़क और स्वास्थ्य सुविधाएं दुरुस्त व बेहतर हों, संबंधित जिलाधिकारियों को निर्देश दिए जा चुके हैं। वे खुद ही इसकी मानिटरिंग कर रहे हैं। चूंकि, उत्तराखंड में पर्यटन व तीर्थाटन सीधे-सीधे आर्थिकी से जुड़ा है इसीलिए सरकार पूरे साल पर्यटन की गतिविधियों को सुचारु रखने के लिए प्लान बना रही है।       

बंटेंगे तो सीमित होगी संख्या 
भाजपा के सूत्रों कहना है कि यदि दायित्व बंटेंगे तो संख्या सीमित ही रखी जाएगी। दायित्वों को लेकर संगठन व सरकार में पहले चर्चा होगी। इस पर भाजपा हाईकमान से राय भी ली जाएगी। चूंकि, सरकार के पास वक्त कम है। ऐसे में अल्प समय के लिए ज्यादा लालबत्तियां बांटने के पक्ष में सरकार भी नहीं है। सिर्फ जो जरूरी ओहदे हैं, उनमें वरिष्ठ और समर्पित कार्यकर्ताओं को एडजस्ट किया जा सकता है। 

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

झूलेलाल जी मंदिर में माल्यार्पण कर उनकी आरती कर धूमधाम से झूलेलाल जयंती मनाया

Mon Apr 12 , 2021
किच्छारिपोर्टर जफर अंसारी:- झूलेलाल जयंती के अवसर पर आज किच्छा आवास विकास झूलेलाल मंदिर में विधायक राजेश शुक्ला, नगर पालिका चेयरमैन दर्शन कोली, सिंधी समाज के अध्यक्ष गुलशन सिंधी के साथ झूलेलाल जी मंदिर में माल्यार्पण कर उनकी आरती कर धूमधाम से झूलेलाल जयंती मनाया। भगवान झूलेलाल जयंती के अवसर […]

You May Like

advertisement