Uncategorized
उत्तराखंड: हनोल के पास टोंस नदी में डूबकर लापता हुआ युवक, तलाश में जुटी एसडीआरएफ

उत्तराखंड: हनोल के पास टोंस नदी में डूबकर लापता हुआ युवक, तलाश में जुटी एसडीआरएफ,
सागर मलिक
जखोल निवासी युवक दिनेश पुत्र हरिपाल हनोल मंदिर गया था। वहां वह टोंस नदी में गया था, जहां पैर फिसलने के कारण वह नियंत्रण खो बैठा और नदी में बह गया,
उत्तरकाशी का एक युवक आज देहरादून के त्यूनी में हनोल मंदिर के पास टोंस नदी में बह गया। एसडीआरएफ युवक की तलाश में जुटी है
जानकारी के अनुसार, जखोल निवासी युवक दिनेश पुत्र हरिपाल हनोल मंदिर गया था। वहां वह टोंस नदी में गया था, जहां पैर फिसलने के कारण वह नियंत्रण खो बैठा और नदी में बह गया।
सूचना मिलने पर घटना स्थल पर एसओ मोरी, एसडीआरएफ टीम, मोरी उत्तरकाशी के एसओ मौके पर पहुंचे और युवक की तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। टीम युवक की तलाश में जुटी है।