बाईक सवार बदमाशों को अवैध असलहा के साथ पुलिस ने किया गिरफ्तार, की जा रही है पूछताछ।

बाईक सवार बदमाशों को अवैध असलहा के साथ पुलिस ने किया गिरफ्तार, की जा रही है पूछताछ।

विवेक जायसवाल की रिपोर्ट। अतरौलियाआज़मगढ़ ।स्थानीय थाना अन्तर्गत  मीरपुर गांव से सटे शांति नगर चौराहे पर आज शाम लगभग 6:00 बजे अतरौलिया की तरफ से जा रहे एक मोटरसाइकिल पर दो बदमाशों की बाइक मे पचरी भवनाथपुर गांव निवासी संदीप ने अपनी बाइक से टक्कर मार दिया। मेन चौक पर ही दोनों बाइक सवार गिर गए। तुरंत एक बदमाश ने तंमंचा निकालकर हवाई फायरिंग कर दिया। हालांकि घटना के दौरान तुरंत ही अतरौलिया के तरफ से  पीछे-पीछे आ रही पुलिस की 100 नंबर  अपाची गाड़ी भी मौके पर पहुंच गई। इस दौरान स्थानीय लोगों ने पुलिस की मौजूदगी में ही दोनों बदमाशों को पीट-पीटकर अधमरा कर दिया।सूचना पाकर मौके पर पहुची  स्थानीय थाने की पुलिस ने दोनों बदमाशों को एंबुलेंस से लेकर स्वास्थ्य केंद्र अतरौलिया में भर्ती कराया और घटना की जानकारी भी ली। इस दौरान इन अपराधियों के पास से दो तमंचा एवं एक पिस्टल भी बरामद हुई। जानकारी के मुताबिक भानु प्रताप सिंह पुत्र भान सिंह उम्र 32 वर्ष गांव पिथरपार थाना बेलघाट गोरखपुर, एवं उसका मित्र जोगेंद्र उर्फ जोगी पुत्र श्याम नारायण ग्राम पुरनहा थाना बेलघाट गोरखपुर लखनऊ से आ रहे थे और इन लोगों का मुख्य उद्देश्य नई अपाची गाड़ी की छीनना  था। सूचना पाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अतरौलिया पर क्षेत्राधिकारी बुढ़नपुर मनोज कुमार शुक्ला भी पहुंचकर घटना की जानकारी ली। हालांकि घटनास्थल पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक मोटरसाइकिल सवार दोनों व्यक्ति लगभग दो-तीन घंटा पहले भवनाथपुर चौराहे पर आकर एक दुकान पर बैठे थे और यह लोग अतरौलिया की तरफ से जा रहे थे तभी रास्ते में चनैता  गांव के करीब ही पुलिस की अपाची गाड़ी देखकर वापस हो गए। मामला जो कुछ भी हो लेकिन क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है ।क्षेत्राधिकारी बुढ़नपुर मनोज कुमार शुक्ला का कहना है कि यह लोग किसी की हत्या करने आए थे या बाइक की छिनैती करना था पूरी जानकारी ली जा रही है।। अतरौलिया आजमगढ़ से वी वी न्यूज संवाददाता विवेक जायसवाल की रिपोर्ट, खबरों व विज्ञापन के लिए संपर्क करें मोबाईल नम्बर 9452717909

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

कोरोना ने ली दो महिलाओं समेत तीन की जान।

Tue Apr 13 , 2021
कोरोना ने ली दो महिलाओं समेत तीन की जान। विवेक जायसवाल की रिपोर्ट कोरोना संक्रमण से ग्रसित दो महिलाओं सहित तीन लोगों की बीती 24 घंटे में इलाज के दौरान मौत हो गई। कोरोना संक्रमित इन तीनों लोगों को चक्रपानपुर राजकीय मेडिकल कालेज एवं सुपर फैसिलिटी हॉस्पिटल में भर्ती कराया […]

You May Like

advertisement