Uncategorized
भारत विकास परिषद फिरोजपुर की ओर से खालसा गर्ल्स मिडिल स्कूल में 25 जरूरतमंद बच्चों को स्कूल ड्रेस की गई वितरण

भारत विकास परिषद फिरोजपुर की ओर से खालसा गर्ल्स मिडिल स्कूल में 25 जरूरतमंद बच्चों को स्कूल ड्रेस की गई वितरण
(पंजाब) फिरोजपुर 20 मई [कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता]=
भारत विकास परिषद फिरोजपुर शहर शाखा की ओर से खालसा गर्ल्स मिडिल स्कूल, बस्ती टैंका वाली फिरोजपुर में 25 जरूरतमंद बच्चों को स्कूल ड्रेस वितरित की गई। यह आयोजन परिषद की महिला सदस्यों के सहयोग से आयोजित किया गया। इस मौके पर महिला प्रमुख श्रीमती जनक चौधरी, श्रीमती नरेश ग्रोवर, श्रीमती अरुणा भोला, श्रीमती सुखविंदर बेरी, श्री प्रदीप कक्कड़, श्री सुभाष चौधरी, श्री कुलभूषण गौतम, श्री निर्मलजीत ,स्कूल प्रिंसिपल श्रीमती सरबदीप कौर और उनका स्टाफ और श्री शविंदर मछराल सचिव उपस्थित हुए।




