जिला स्तरीय योगासन प्रतियोगिता में भारतीय योग संस्थान ने लहराया परचम

वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक
40 से 60 वर्ष एवं 60 वर्ष से अधिक आयु वर्गों में कुल 6 में से 3 स्थानों पर संस्थान के साधक रहे विजयी।
कुरुक्षेत्र 8 जून, 11 वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में हरियाणा सरकार, आयुष विभाग एवं हरियाणा योग आयोग पंचकूला, के संयुक्त तत्वावधान में जिला प्रशासन, आयुष, खेल एवं शिक्षा विभाग कुरुक्षेत्र द्वारा आयोजित जिला स्तरीय योगासन प्रतियोगिताओं में भारतीय योग संस्थान के साधकों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए पुरुषों के 40 वर्ष से ऊपर आयु के दो वर्गों में कुल 6 में से 3 स्थानों पर विजय प्राप्त कर संस्थान का परचम लहरा दिया। पुरुषों के 40 से 60 वर्ष आयु वर्ग में संस्थान के साधक शिव कुमार ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। वहीं पुरुषों के ही 60 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में संस्थान के अर्जुन योग जिला प्रधान मनीराम सैनी ने प्रथम तथा प्रांतीय संगठन मंत्री गुलशन कुमार ग्रोवर ने तृतीय स्थान प्राप्त करके संस्थान का नाम ऊंचा किया। कुरुक्षेत्र में आयोजित जिला स्तरीय प्रतियोगिता में हरियाणा योग आयोग के कर्मठ एवं ऊर्जावान चेयरमैन डॉ जयदीप आर्य, वाइस चेयरमैन डॉ. रोशन लाल, सदस्य डॉ. मनीष कुकरेजा, जिला योग समन्वयक डॉ जागीर सिंह सहित उपस्थित गणमान्य महानुभावों ने मेडल पहनाकर तथा प्रमाण पत्र देकर संस्थान के विजयी साधकों को सम्मानित किया।
उल्लेखनीय है कि विगत कई वर्षों से इन प्रतियोगिताओं में भारतीय योग संस्थान का प्रदर्शन अद्वितीय रहा है। अन्य कई जिलों से भी संस्थान के साधकों द्वारा जिला स्तरीय योगासन प्रतियोगिताओं में विजयी रहने के समाचार प्राप्त हुए हैं । संस्थान के प्रांतीय प्रधान ओमप्रकाश सहित कई वरिष्ठ अधिकारियों, कार्यकर्ताओं व साधकों ने सभी विजेताओं को जिला स्तरीय योगासन प्रतियोगिताओं में प्रांत स्तर पर बेहतरीन प्रदर्शन करने के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।
संस्थान के प्रांतीय संगठन मंत्री एवं प्रांतीय प्रेस प्रवक्ता गुलशन कुमार ग्रोवर ने यह जानकारी देते हुए कहा कि वह अपनी विजय का श्रेय संस्थान के संस्थापक श्रद्धेय स्वर्गीय प्रकाश लाल जी तथा उन सभी अधिकारियों, कार्यकर्ताओं, योग शिक्षकों व साधकों को देते हैं जिनसे उन्होंने योग सीखा है और निरंतर सीख रहे हैं। उन्होंने कहा कि भारतीय योग संस्थान जैसी पवित्र संस्था के साथ जुड़कर उन्हें गर्व है क्योंकि यहां उन्हें योग के ईश्वरीय कार्य के माध्यम से निष्काम सेवा करने का सुअवसर प्राप्त होता है।
जिला स्तरीय योगासन प्रतियोगिताओं में विजेता रहने वाले भारतीय योग संस्थान के साधकों को मेडल पहनाकर सम्मानित करते हरियाणा योग आयोग के चेयरमैन डॉ.जयदीप आर्य एवं अन्य।