शिक्षकों ने बेसिक शिक्षा कार्यालय प्रांगण में विशाल धरना प्रदर्शन किया

शिक्षकों ने बेसिक शिक्षा कार्यालय प्रांगण में विशाल धरना प्रदर्शन किया
आजमगढ़।उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के बैनर तले अध्यक्ष सुरेंद्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में तथाकथित परिषदीय विद्यालयों में कम छात्र संख्या को आधार बनाकर पेयरिंग/मर्जन किए जाने के विरोध में शिक्षकों द्वारा धरना प्रदर्शन कर बीसीए को ज्ञापन सौंपा गया।
संगठन अध्यक्ष ने बताया कि पूर्व में तैनाती के समय विद्यालयों में शिक्षकों का असमान वितरण कर दिया गया था। जिसके कारण विद्यालयों में आवश्यकता से अधिक शिक्षकों और कुछ विद्यालयों में शिक्षकों की काफी कमी हो गई।उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ का कथन है कि कम छात्र संख्या को अधार बनाकर पेयरिंग/मर्जन किये जाने की कार्यवाही शिक्षा अधिकार अधिनियम 2009 एवं बाल शिक्षा अधिकार के सर्वथा विपरीत एवं विधि विरुद्ध है। शिक्षा अधिकार अधिनियम 2009 में प्रावधान किया गया और इसी के अनुरूप पूरे प्रदेश में विद्यालयों की स्थापना की गई। शिक्षको ने कहा कि यदि सरकार इस अपने इस निर्णय को समाप्त नहीं करेगी तो हम शिक्षक सड़कों पर उतरने को बाध्य होंगे। जिसकी सारी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की




