नाद ओंकार दीक्षा साधकों के लिए अति आवश्यक है : समर्थगुरु सिद्धार्थ औलिया

वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक
मुरथल : समर्थगुरु धाम मुरथल, हरियाणा के संस्थापक आदरणीय समर्थगुरु सिद्धार्थ औलिया की कृपा से नग्गर, कुल्लू (हिमाचल प्रदेश) में 28 जून 2025 को आचार्य दर्शन जी द्वारा नाद दीक्षा धूम-धाम से संपन्न हुई।
ध्यान योग कार्यक्रम 27-29 जून 2025 तक आचार्य निर्वैर जी, मां साधना और आचार्य कुंजबिहारी के कुशल नेतृत्व में चलेगा।
सभी साधकों ने नाद श्रवण कर के उत्साह पूर्वक खूब उत्सव मनाया और समर्थगुरु देव जी के प्रति धन्यवाद भाव से भर गए।
समर्थगुरु धारा, हिमाचल प्रदेश के स्टेट कोऑर्डिनेटर, आचार्य कुंजबिहारी और समर्थगुरु धारा, हिमाचल प्रदेश के स्टेट कोऑर्डिनेटर, आचार्य डॉ. सुरेश मिश्रा ने सभी साधकों को नाद दीक्षा मिलने की बधाई दी।
ट्विटर के माध्यम से समर्थगुरु सिद्धार्थ औलिया ने बताया कि जो नहीं है,उसकी कामना से तुम्हारा चित्त आक्रांत है,तो तुम्हे दुखी होने से कोई नहीं बचा सकता। यदि तुम्हारा ख्याल उस पर बना रहता है,जो तुम्हारे पास है,तो तुम्हे कोई दुखी नहीं कर सकता। शिकायत दुःख का और अहोभाव सुख का साधन है।
यह सूत्र तुम्हारे जीवन मे क्रांति ला सकता है।